खरडुबड़ी में नहीं हुआ दवा का छिड़काव, स्वास्थ्य की जांच करने नहीं आया दल
ग्वालियरPublished: Aug 19, 2023 11:51:54 pm
प्रशासन ने कागजों पर कर दिया कीटनाशक का छिड़काव, गांव वाले बोले-मच्छरों की भरमार


खरडुबड़ी में नहीं हुआ दवा का छिड़काव, स्वास्थ्य की जांच करने नहीं आया दल
खरडुबड़ी. बारिश की वजह से ग्राम पंचायत में गंदगी की भरमार है। ग्राम पंचायत में गंदगी के चलते डेंगू, मलेरिया की बीमारियों के पैर पसारने के अंदेशे को लेकर पत्रिका ने खबर 17 अगस्त को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने ग्राम पंचायत में सघन लार्वा एवं कीटनाशक छिड़काव करने का जनसंपर्क समाचार जारी कर दिया। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत की स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है। पंचायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। इसके चलते मरीजों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय या गुजरात जाना पड़ता है।