अप्रेल में चालू करें प्लांट, गर्मी में लोगों को पानी की समस्या न हो
आयुक्त ने निर्माणाधीन जल सोधन संयंत्र, जलालपुर प्लांट, मोतीझील न्यू और ओल्ड प्लांट का भी किया निरीक्षण

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने मंगलवार को जलालपुर स्थित निर्माणाधीन 160 एमएलडी के जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों से कहा कि अप्रेल माह तक संयंत्र का जो एक पार्ट प्रारंभ हो सकता हो, उसे प्रारंभ कराएं जिससे आने वाले गर्मी के सीजन में शहर के नागरिकों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त को अधीक्षण यंत्री ने बताया कि शहर की पेयजल के लिए अमृत योजना अंतर्गत जलालपुर स्थित नवीन प्रस्तावित निर्माणाधीन 160 एमएलडी जल शोधन संयंत्र की लागत 56 करोड़ है। आयुक्त ने निर्देश दिए कि यह कार्य किसी भी स्थिति में शीघ्र पूर्ण कराएं तथा अप्रेल 2021 तक प्लांट को प्रारंभ कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि इस प्लांट के निर्माण से एक बड़ी जनसंख्या को पेयजल प्रदान किया जाएगा। निगमायुक्त ने मोतीझील स्थित न्यू व ओल्ड प्लांट का भी निरीक्षण किया तथा रॉ वाटर को क्लीयर वाटर तक की पूरी प्रोसेस को देखा और आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही मोतीझील प्लांट परिसर के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए, जिससे यहां क्षेत्र का विकास हो सके। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज