scriptउज्जैन के विकास बने मिस्टर एमपी | State level body building championship | Patrika News

उज्जैन के विकास बने मिस्टर एमपी

locationग्वालियरPublished: Feb 17, 2020 12:02:53 pm

बेस्ट पोजर का खिताब शुभम यादव रतलाम को

State level body building championship

विजेता खिलाडिय़ों को विधायक मुन्नालाल गोयल, एसोसिएशन के अध्यक्ष शिववीर सिंह भदौरिया और मनोज पाठक ने पुरस्कार दिए।

ग्वालियर. सर्द रात में रंग-बिरंगी रोशनी और संगीत की धुन पर प्रदेशभर से आए बॉडी बिल्डिर खिलाडिय़ों ने अपनी बॉडी की मांसपेशियों का प्रदर्शन किया। मौका था जीवाजी क्लब में रविवार को ग्वालियर डिस्स्ट्रिक बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मेजबानी में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का। मुकाबलों का दौर देररात तक चला। उज्जैन के विकास जैन अपने सभी प्रतिद्धंद्धियों पछाडकऱ मिस्टर एमपी का खिताब जीता। बेस्ट पोजर का खिताब शुभम यादव रतलाम, बेस्ट मस्कुलर मैन ग्वालियर के राजीव साहू, बेस्ट इम्प्रूव मैन का खिताब भोपाल के सिकंदर खान को दिया गया।

प्रदेशभर से करीब 250 खिलाडिय़ों ने विभिन्न वर्गों में भागीदारी की। संगीत की धुन पर खिलाडिय़ों ने थाई, शोल्डर, बाईसैप आदि मसल्स की एक से एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं।विजेता खिलाडिय़ों को विधायक मुन्नालाल गोयल, एसोसिएशन के अध्यक्ष शिववीर सिंह भदौरिया और मनोज पाठक ने पुरस्कार दिए। उद्घाटन अवसर पर स्मार्ट सिटी के सीइओ महीप तेस्जवी ने कहा, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्पोट्र्स वीक का आयोजन किया जाएगा जिसमें बॉडी बिल्डिंग को शामिल किया जाएगा। निर्णायक की भूमिका में प्रेमसिंह यादव, राष्ट्रीय निर्णायक शैलेन्द्र व्यास और पूर्व मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर जितेन्द्र कुशवाह उपस्थित थे।

ये रहे विजेता
गु्रप 0 से 55 किग्रा : मयंक राठौर प्रथम (सिहोर), अजीत सिंह द्वितीय (ग्वालियर), राहुल प्रकाश तृतीय (इंदौर)
गु्रप 55-60 किग्रा : वतन मिश्रा प्रथम (बैतूल), जेताराम नायक द्वितीय (इंदौर), शंशाक सोनी तृतीय (सतना)
गु्रप 60-65 किग्रा : प्रतीक यादव प्रथम (उज्जैन), जगजीत साहू द्वितीय (इंदौर), राजकुमार तृतीय (ग्वालियर)
गु्रप 65-70 किग्रा : मुरतजा सैफी प्रथम (देवास), युनिश खान द्वितीय (मुरैना), महेन्द्र पालीवाल तृतीय (ग्वालियर)
ग्रुप 70- से 75 किग्रा : अक्षय यादव प्रथम (इंदौर), आकाश सिंह द्वितीय (ग्वालियर), यतीश हार्डिया तृतीय (देवास)
गुु्रप 75 से 80 किलोग्राम : विकास वर्मा प्रथम (उज्जैन), आनंद मिंज द्वितीय (भोपाल), विष्णु तिवारी तृतीय (सतना)।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो