scriptState's first technical institute to get MITS APlus rank | एमआइटीएस ए प्लसप्लस रैंक पाने वाला प्रदेश का पहला तकनीकी संस्थान | Patrika News

एमआइटीएस ए प्लसप्लस रैंक पाने वाला प्रदेश का पहला तकनीकी संस्थान

locationग्वालियरPublished: Aug 03, 2023 11:48:10 am

Submitted by:

Mahesh Gupta

दो दिन नैक की टीम ने किया था निरीक्षण

एमआइटीएस ए प्लसप्लस रैंक पाने वाला प्रदेश का पहला तकनीकी संस्थान
एमआइटीएस ए प्लसप्लस रैंक पाने वाला प्रदेश का पहला तकनीकी संस्थान
ग्वालियर.

माधव प्रॉद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एमआइटीएस) ने नैक ग्रेडिंग में ए प्लसप्लस रैंकिंग पाते हुए तकनीकी संस्थानों में ख्याति दर्ज की। नैक की ग्रेडिंग टीचिंग, लर्निंग एवं इवैल्यूएशन में उच्च गुणवत्ता के लिए दी जाती है। संस्थान में टीम 23 जून को गुणवत्ता परखने के लिए आई थी। दो दिन तक टीम ने कई क्राइटेरिया के निरीक्षण उपरांत संस्थान को ग्रेडिंग प्रदान की। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, टीचिंग पद्धति, लर्निंग के तरीके, एग्जाम, वैल्यूएशन, छात्र एवं फैकल्टी के उच्च गुणवत्ता के रिसर्च पेपर, प्लेसमेंट, इंटर्नशिप, स्लो एवं फास्ट लर्नर के लिए संस्थान का विशेष ध्यान, एडमिशन, रिजल्ट आदि विषय का निरीक्षण किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.