scriptबेखौफ माफिया : अवैध खनन रुकवाने पहुंची वन विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़कर पीटा | Stone mafia surrounded and beaten forest workers | Patrika News

बेखौफ माफिया : अवैध खनन रुकवाने पहुंची वन विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़कर पीटा

locationग्वालियरPublished: May 14, 2021 03:23:29 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

वन विभाग के अफसरों को जंगल में दौड़ा-दौड़कर पीटा…पथराव किया, एक वनकर्मी की वर्दी फाड़ी, दो वनकर्मी घायल…

mafia.png

ग्वालियर. ग्वालियर में जंग में हो रहे पत्थर के अवैध उत्खनन की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर बेखौफ माफिया व उसके गुर्गों ने हमला कर दिया। माफिया के गुर्गों ने वन विभाग के कर्मचारियों को चारों तरफ से घेर लिया और पथराव कर दिया। वन कर्मी जान बचाने के लिए जंगल में भाग तो उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बाद में जब तक पुलिसकर्मियों को वनकर्मियों पर हमले की खबर लगी और पुलिस मौके पर पहुंची तब तक माफिया व हमलावर मौके से फरार हो चुके थे।

 

ये भी पढ़ें- पुलिस पर हमला, दो आरक्षक और डायल-100 का ड्राइवर घायल

 

वनकर्मियों पर हमला, दो घायल
वनकर्मियों पर हमले की ये घटना गुरुवार की है। ग्वालियर के तिघरा के जंगल में महेशपुरा के पास पत्थर के अवैध उत्खनन की सूचना नीलपुरा वन चौकी प्रभारी को मिली थी जो वनकर्मी नीलेश पचौरी, नंदन दुबे, सोबरन सिंह पटेल और रिंकू यादव को साथ लेकर अवैध उत्खनन रुकवाने के लिए तिघरा के जंगल में सांकरे बाबा मंदिर के पास महेशपुरा इलाके में पहुंचे। उन्होंने अवैध उत्खनन कर रहे लोगों को घेरकर सरेंडर करने के लिए कहा। इस पर माफिया व उनके गुर्गों ने अचानक वनकर्मियों को घेर लिया और हमला कर दिया।

 

ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब घटना: चिता पर लिटाया शव तो करने लगा आवाज

 

जंगल में दौड़ा-दौड़कर पीटा
वनकर्मियों को चारों तरफ से घेरकर माफिया के गुर्गों ने उन पर पथराव कर दिया जिससे वनकर्मियों में भगदड़ मच गई। वो जान बचाकर जंगल की ओर भागे तो हमलावरों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमलावरों ने भाग रहे वनकर्मी नीलेश पचौरी को घेर लिया और वर्दी फाड़ दी। नीलेश को जमीन पर पटककर लाठियों से पीटा। पथराव में वन पाल हरिवल्लभ चतुर्वेदी तथा एक अन्य के सिर में पत्थर लगा है जिससे वो घायल हुए हैं। माफिया की तरफ से हुए हमले की सूचना किसी तरह वनकर्मियों ने पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची माफिया व उसके गुर्गे फरार हो चुके थे। पुलिस ने वनकर्मियों की शिकायत पर बलराम पटेल, गोटा सिंह, शिवचरण, राधे यादव और अरविंद यादव के खिलाफ बलवा, मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है

देखें वीडियो- लॉकडाउन में पुलिस पर हमला, शराबी युवकों ने पुलिसकर्मियों को पीटा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x819bth
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो