scriptStopped the movement of four wheelers in front of the municipality | वन वे को लेकर सख्ती, कोतवाली के सामने लगाए बैरिकेड, व्यवस्थित दिखे ठेले | Patrika News

वन वे को लेकर सख्ती, कोतवाली के सामने लगाए बैरिकेड, व्यवस्थित दिखे ठेले

locationग्वालियरPublished: Mar 18, 2023 10:11:50 pm

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

-नगर पालिका के सामने से चार पहिया वाहन की आवाजाही रोकी

वन वे को लेकर सख्ती, कोतवाली के सामने लगाए बैरिकेड, व्यवस्थित दिखे ठेले
वन वे को लेकर सख्ती, कोतवाली के सामने लगाए बैरिकेड, व्यवस्थित दिखे ठेले
-पत्रिका इंपैक्ट
श्योपुर। शहर के यातायात को बेहतर करने के लिए बीते दो दिन से पुलिस कुछ हद तक मुस्तैद हुई है। कंट्रोल रूम से रामतलाई की ओर के मार्ग पर सिर्फ वही वाहन निकलने दिए गए जो शिवपुरी रोड की ओर जा रहे थे। जबकि नगर पालिका के सामने चार पहिया के वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। बाजार में चार पहिया वाहनों केा प्रवेश करने से रोकने के लिए कोतवाली के सामने स्थित गांधी पार्क के पास बैरिकेड लगाकर एक ओर का रास्ता ब्लॉक कर दिया गया ताकि खाली जगह पर अनावश्यक वाहन खड़े न हों। अब बाकी की जगहों पर भी यातायात को ओर बेहतर किया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.