scriptफ्रेशर्स पार्टी में मस्ती में झूमे छात्र | Students went for fun in freshers party | Patrika News

फ्रेशर्स पार्टी में मस्ती में झूमे छात्र

locationग्वालियरPublished: Oct 19, 2019 07:17:38 pm

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

एमिटी विश्वविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी के बहाने जहां सीनियर्स ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की।

फ्रेशर्स पार्टी में मस्ती में झूमे छात्र

फ्रेशर्स पार्टी में मस्ती में झूमे छात्र,फ्रेशर्स पार्टी में मस्ती में झूमे छात्र,फ्रेशर्स पार्टी में मस्ती में झूमे छात्र

ग्वालियर. एमिटी विश्वविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी के बहाने जहां सीनियर्स ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की, वहीं फ्रेशर्स ने पार्टी के मस्ती भरे माहौल का जमकर लुत्फ लिया। मिलांज फ्रेशर पार्टी में एमी बैंड की मधुर धुनों के साथ सीनियर्स ने तिलक लगाकर जूनियर्स का स्वागत किया। नवागंतुक विद्यार्थियों ने मिलांज फ्रेशर्स पार्टी में मोहक परिधानों में रैम्प वॉक किया और गीत संगीत की शाम सजाई। पार्टी में एमी बैंड की बीट्स पर हितान्शी ने अपनी मधुर आवाज़ में कैसी पहेली जिंदगानी…..गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं जय-जय शिव शंकर, सर झुका के कर सलाम, है शाम शानदार पर स्टूडेंट्स ने डांस कर पूरी पार्टी का रंग ही बदल दिया।
फ्रेशर्स पार्टी के बहाने जहां सीनियर्स ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की, वहीं फ्रेशर्स ने पार्टी के मस्ती भरे माहौल का जमकर लुत्फ लिया। इस दौरान कई मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस मौके पर एमिटी के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल वीके शर्मा, एवीएसएम (रिटायर्ड), प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) एमपी कौशिक, रजिस्ट्रार राजेश जैन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ.अनिल वशिष्ठ, निदेशक कर्नल एसके सेठी, चीफ प्रॉक्टर ब्रिगेडियर राजेश गंगेगे आदि मौजूद थे।
तकनीकी शिक्षा की आधारशिला पंच तत्वों पर आधारित
विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में तकनीकी एवं प्रबंधन के स्टूडेंट्स के लिए सभागार में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कोलकाता से शिक्षा ग्रहण करने वाले वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो.चंद्र विकास ने कहा कि उनकी रिसर्च सदैव जल संरक्षण, इकोफ्रेंडली एनवायरमेंट, क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर पर रही है। उन्होंने ट्रांसफॉर्मिंग ब्राउन फील्ड टू ग्रीन फील्ड यूजिंग लेस मॉडल विषय पर बोलते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा की आधार शिला भूमि, जल अग्नि, वायु और आकाश इन्हीं पंच तत्वों पर आधारित है। जिन देशों में प्राकृतिक ऊर्जा का उपयोग कृत्रिम ऊर्जा की तुलना में अधिक किया जाता है वही विकसित एवं विकासशील देशों की श्रेणी में आते हैं। इस मौके पर विक्रांत समूह के निदेशक प्रो.संजय कुमार शर्मा, चेयरमेन आरएस राठौर, सचिव विक्रांत सिंह राठौर, डीएमडी जगविंदर कौर आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो