ग्वालियरPublished: Jan 17, 2023 08:00:22 pm
Harsh Dubey
एक फरवरी से 24 घंटे में मरीज ले सकेंगे दवाओं की सुविधा
ग्वालियर. जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब दवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मरीजों को चौबीस घंटे दवा काउंटर से दवा मिलेगी। इस नई व्यवस्था को एक फरवरी से शुरू किया जाएगा। इसके तहत डॉक्टर के पर्चे पर दवाएं आसानी से मिल जाएंगी। अभी तक यहां पर ओपीडी में आने वाले मरीजों को सिर्फ ओपीडी के समय ही दवाओं को दिया जाता था। इसमें सबसे बड़ी बात यह देखने में आ रही थी कि दोपहर 2 बजते ही दवा काउंटर बंद हो जाता था। इसमें मरीजों को दवा के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था। कई बार मरीज ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के बाद रिपोर्ट कराने के लिए चला जाता है। जब तक रिपोर्ट आती है तब तक यह काउंटर ही बंद हो जाते थे। लेकिन अब ऐसे मरीजों को चौबीस घंटे दवाएं मिलेंगी।