ग्वालियरPublished: Sep 22, 2023 01:14:34 pm
Ashtha Awasthi
ग्वालियर। त्योहारों की शुरूआत से पहले ही शक्कर की मिठास पर महंगाई की चाशनी चढऩे लगी है। पिछले तीन दिनों के भीतर ही शक्कर के दामों में 2 से 3 रुपए किलो की तेजी आ चुकी है। थोक बाजार में जहां शक्कर के भाव 4180-4250 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं वहीं फुटकर बाजार ये 43 से 44 रुपए प्रति किलो बिकने लगी है।
इससे पूर्व शक्कर 40 से 41 रुपए प्रति किलो बिक रही थी। शक्कर कारोबारियों की मानें तो उत्पादन में कमी और उत्पादन के महंगा होने के कारण दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। आने वाले त्योहारी सीजन में शक्कर के थोक दाम 45 रुपए किलो तक जा सकते हैं।