scriptSugar Price Hike: Sugar prices increased before Dussehra-Diwali | Sugar Price Hike: दशहरा-दिवाली से पहले चीनी के दामों में लगी आग, टूट गया सालों पुराना रिकॉर्ड | Patrika News

Sugar Price Hike: दशहरा-दिवाली से पहले चीनी के दामों में लगी आग, टूट गया सालों पुराना रिकॉर्ड

locationग्वालियरPublished: Sep 22, 2023 01:14:34 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

ग्वालियर। त्योहारों की शुरूआत से पहले ही शक्कर की मिठास पर महंगाई की चाशनी चढऩे लगी है। पिछले तीन दिनों के भीतर ही शक्कर के दामों में 2 से 3 रुपए किलो की तेजी आ चुकी है। थोक बाजार में जहां शक्कर के भाव 4180-4250 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं वहीं फुटकर बाजार ये 43 से 44 रुपए प्रति किलो बिकने लगी है।

capture.png
Dussehra-Diwali

इससे पूर्व शक्कर 40 से 41 रुपए प्रति किलो बिक रही थी। शक्कर कारोबारियों की मानें तो उत्पादन में कमी और उत्पादन के महंगा होने के कारण दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। आने वाले त्योहारी सीजन में शक्कर के थोक दाम 45 रुपए किलो तक जा सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.