ग्वालियरPublished: May 26, 2023 05:47:41 pm
Ashtha Awasthi
जून तक टूर ऑपरेटर के पास बुकिंग, हिमाचल-कश्मीर के बाद थाइलैंड पहली पसंद
समर वेकेशन के साथ हनीमून पैकेज टूर पैकेज की डिमांड
ग्वालियर। समर वैकेशन चल रहा है। इसके साथ ही सहालग का सीजन भी जोरों पर है। जून माह तक सहालग का सीजन रहने वाला है। ऐसे में शहर के बाहर देश-विदेश में घूमने वालों की तादाद इस बार काफी बढ़ गई है। टूर एंड ट्रैवल्स संचालक समर वैकेशन पर घूमने वाले और हनीमून पैकेज बनाकर दे रहे हैं। खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण काल के बाद बाहर जाने वालों की संख्या में इजाफा होने के कारण पैकेज के रेट में भी इस बार 20 से 25 फीसदी बढ़ोतरी हो गई है। देश में शहरवासी जहां कश्मीर, शिमला, कुल्लू-मनाली, मसूरी जाना पसंद कर रहे हैं तो विदेश में बैंकाक, थाइलैंड, मलेशिया और वियतनाम पहली पसंद बने हुए हैं।