scriptSummer vacation and honeymoon plans have become costlier by up to 25. | 25% तक महंगे हो गए हैं समर वेकेशन और हनीमून प्लान, जून तक बुकिंग फुल | Patrika News

25% तक महंगे हो गए हैं समर वेकेशन और हनीमून प्लान, जून तक बुकिंग फुल

locationग्वालियरPublished: May 26, 2023 05:47:41 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

जून तक टूर ऑपरेटर के पास बुकिंग, हिमाचल-कश्मीर के बाद थाइलैंड पहली पसंद
समर वेकेशन के साथ हनीमून पैकेज टूर पैकेज की डिमांड

gettyimages-1169137436-170667a.jpg
Summer vacation

ग्वालियर। समर वैकेशन चल रहा है। इसके साथ ही सहालग का सीजन भी जोरों पर है। जून माह तक सहालग का सीजन रहने वाला है। ऐसे में शहर के बाहर देश-विदेश में घूमने वालों की तादाद इस बार काफी बढ़ गई है। टूर एंड ट्रैवल्स संचालक समर वैकेशन पर घूमने वाले और हनीमून पैकेज बनाकर दे रहे हैं। खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण काल के बाद बाहर जाने वालों की संख्या में इजाफा होने के कारण पैकेज के रेट में भी इस बार 20 से 25 फीसदी बढ़ोतरी हो गई है। देश में शहरवासी जहां कश्मीर, शिमला, कुल्लू-मनाली, मसूरी जाना पसंद कर रहे हैं तो विदेश में बैंकाक, थाइलैंड, मलेशिया और वियतनाम पहली पसंद बने हुए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.