scriptडीआरयूसीसी में सुनील तो एसआरयूसीसी में दीपक जीते | Sunil won in DRUCC and Deepak won in SRUCC | Patrika News

डीआरयूसीसी में सुनील तो एसआरयूसीसी में दीपक जीते

locationग्वालियरPublished: Nov 07, 2020 11:20:09 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– चैंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी बैठक में दोनों के एक-एक सदस्य के चयन के लिए हुए चुनाव

डीआरयूसीसी में सुनील तो एसआरयूसीसी में दीपक जीते

डीआरयूसीसी में सुनील तो एसआरयूसीसी में दीपक जीते

ग्वालियर. मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स में डीआरयूसीसी (झांसी मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति) और एसआरयूसीसी (परामर्शदात्री रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति) के लिए एक-एक सदस्य का चयन शनिवार को हुई कार्यकारिणी बैठक में होना था। रेलवे की ओर से डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के लिए नाम मांगे जाते हैं, उसके बाद चैंबर से नाम का चयन करके भेजे जाते हैं। शाम को चैंबर भवन में हुई बैठक में दोनों के लिए ही चुनाव कराने पड़े। डीआरयूसीसी के चुनाव में सुनील गर्ग (बबलू) और अभिनंदन जैन के बीच मतदान हुआ। इसमें कुल 93 वोट पड़े। सुनील को 93 तो अभिनंदन को 54 वोट मिले। इस तरह से सुनील गर्ग विजयी रहे, वहीं एसआरयूसीसी के चुनाव में दीपक श्रीचंद जैसवानी, मुकुंद माहेश्वरी और मुकेश सांघी के बीच चुनाव हुए। इसमें कुल 146 वोट पड़े। दीपक को 61, मुकुंद को 46 और मुकेश को 38 वोट प्राप्त हुए। इसमें दीपक जैसवानी विजयी रहे। एसआरयूसीसी के चुनाव में दो वोट रद्द हो गए। इन चुनावों के लिए चुनाव अधिकारी रामनिवास अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी महेश मुद्गल और पारस जैन को बनाया गया था। डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के चुनाव में खास बात यह रही कि दोनों पदों पर ही दाल बाजार के कारोबारियों ने अपना परचम लहराया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो