ग्वालियर

ओडीएफ डबल प्लस के लिए सर्वे टीम कल आएगी

नगर निगम अधिकारियों की एक बार फिर से परीक्षा होने जा रही है। ओडीएफ डबल प्लस के लिए सर्वे टीम रविवार को शहर आएगी और यहां स्थिति का जायजा लेगी। इसके साथ ही स्टार रेटिंग के लिए भी सर्वे टीम भी आएगी। जिसके चलते निगम को एक बार फिर शौचालयों और शहर में नालों में जमा गंदगी की याद आई। शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए और जहां गंदगी है उसे साफ करने के लिए कहा।

ग्वालियरJan 17, 2020 / 10:02 pm

Vikash Tripathi

ओडीएफ डबल प्लस के लिए सर्वे टीम कल आएगी,ओडीएफ डबल प्लस के लिए सर्वे टीम कल आएगी,ओडीएफ डबल प्लस के लिए सर्वे टीम कल आएगी


निगमायुक्त संदीप माकिन ने अधिकारियो से कहा कि शहर में रविवार को ओडीएफ और स्टार रेटिंग के लिए सर्वेक्षण दल आ रहा है। इसलिए खुले में शौच, पेशाव, थूकने, गंदगी करने वालों एवं खुले में कचरा फैंकने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करें। सभी शौचालयों का निरीक्षण कर जो आवश्यक कार्य हैं उन्हें तुरंत करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश के कारण जिन जगहों पर कीचड़ या पानी भरा हुआ है उनको साफ कराएं। इस अवसर पर अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, देवेन्द्र चैहान आदि उपस्थित रहे।

तीन बार कराएं सफाई
निगमायुक्त ने व्यवसायिक क्षेत्र में तीन टाइम सफाई करने के निर्देश दिए। इके साथ ही सभी एएचओ को निर्देशित किया कि कॉलोनियों में खाली प्लाटों में गंदगी न मिले। शहर में 25 चिन्हित जगहों पर लिटर बिन डस्टबिन लगाएं। इसके अलावा निगमायुक्त ने वार्ड मोनिटरों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर की सभी सब्जी मंडी, मीट मार्केट, रेलवे पटरी, झुग्गी झोपडी आदि सार्वजनिक जगहों पर विशेष अभियान चलाकर मोनिटरिंग की जाये कोई भी खुले में शौच न करे।

शौचालयों में गंदगी के ढेर
शहर में शौचालयों को लेकर निगम द्वारा सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जब टीम आने वाली होती है तभी निगम को इनका ध्यान आता है। इसके बावजूद अभी भी ऐसे शौचालय हैं जहां पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। निगमायुक्त ने सफाई के लिए निर्देश दिए तो स्वर्ण रेखा में जेसीबी से सफाई शुरू कर दी है।

Home / Gwalior / ओडीएफ डबल प्लस के लिए सर्वे टीम कल आएगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.