ताज, श्रीधाम और जबलपुर-अटारी रहेगी रद्द
आरक्षित कोच में 72 और अन्य कोचों में इसी मान से संख्या रहती है।

ताज, श्रीधाम और जबलपुर-अटारी रहेगी रद्द
ग्वालियर. रेल मंडल में टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई या कोच कंडक्टर टिकट हाथ में नहीं लेंगे। संक्रमण रोकने के लिए रेल मंडल ने यह फैसला किया है। आरक्षित कोच में 72 और अन्य कोचों में इसी मान से संख्या रहती है। यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए रेलवे लगातार फैसले ले रहा है। वही कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेलवे ने झांसी से निजामुद्दीन व निजामुद्दीन से
झांसी की ओर जाने वाली ताज एक्सप्रेस और श्रीधाम एक्सप्रेस को 20 से 31 मार्च तक के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं जबलपुर - अटारी वाया इटारसी साप्ताहिक स्पेशल (01709/01710) - 21 से 29 मार्च व जबलपुर - अटारी वाया कटनी साप्ताहिक स्पेशल (01707/01708) - 24 मार्च से 1 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया है। इसी के चलते इन दिनों रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ कम हो गई है। पिछले कई दिनों से प्लेटफॉर्म भी सूने पड़े हुए है। इसके चलते अब कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज