scriptएनुअल फंक्शन में दिखाया टैलेंट | Talent shown in annual function | Patrika News

एनुअल फंक्शन में दिखाया टैलेंट

locationग्वालियरPublished: Feb 25, 2020 01:03:35 am

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

. नेशनल चिल्ड्रन स्कूल बड़ागांव मुरार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। इसमें विद्यालय में वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं व एक्टिविटीज के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

एनुअल फंक्शन में दिखाया टैलेंट

एनुअल फंक्शन में दिखाया टैलेंट

ग्वालियर . नेशनल चिल्ड्रन स्कूल बड़ागांव मुरार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। इसमें विद्यालय में वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं व एक्टिविटीज के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह का शुभारंभ फिल्मी सांन्ग से नन्हें-मुन्हों विद्यार्थियों ने किया गया। कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण टीचर्स द्वारा फिल्मी नगमों की प्रस्तुति था, जिसे उन्होंने अपनी सुरीली आवाज में पेशकर सभी की वाहवाही लूटी। इस अवसर पर बेस्ट हाउस फॉर ऑल एक्टिविटीज का खिताब मर्करी हाउस के लिए हाउस हैड मीनू सिंह को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिया शर्मा ने किया। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल परविंदर कौर आदि मौजूद थे।
ये रहे विजेता
स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में तान्या, वैष्णवी व सृष्टि, जूनियर सोलो डांस में अनन्या, प्रथम व मुस्कान, सीनियर सोलो डांस में एना, पलक एवं हर्षिता, स्टोरी टेलिंग में शायनी ग्रुप, मानसी-इशान व सुंदरम-सूर्यांष ग्रुप, मेंहदी में याशिका, शिवानी व मान्यता, कुकिंग विदाउट फायर में लावण्या, उन्नति व संकेत, बिस्किट टॉपिंग में सत्यम-अनंत, नैतिक-सुमित एवं कृष्णा-मुस्कान, सलाद डेकोरेशन में मुस्कान-रागिनी, खुशी एवं वृष्टि, आर्ट एक्जिीबिशन में अक्षत्र, सिमरम व दीक्षा आदि को पुरस्कृत किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो