script

कलेक्टर और एसपी को शहर में पार्र्किंग के स्थान चिन्हित कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

locationग्वालियरPublished: Feb 20, 2020 11:18:05 pm

तलघर के मामले में हुई सुनवाई, २८ फरवरी तक पेश करना है रिपोर्ट, निगम ने पेश की अपनी सूची

कलेक्टर और एसपी को  शहर में पार्र्किंग के स्थान चिन्हित कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

कलेक्टर और एसपी को शहर में पार्र्किंग के स्थान चिन्हित कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

ग्वालियर। उच्च न्यायालय ने कलेक्टर एवं एसपी को निर्देश दिए हैं कि शहर में कितने स्थान पार्र्किंग के लिए चिन्हित किए गए हैं उनकी जानकारी गूगल मैप पर २८ फरवरी तक न्यायालय में प्रस्तुत करें। वहीं नगर निगम ने प्रतिपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्रत्येक जोन में पार्र्किंग के स्थान की जानकारी दी है। स्मार्ट सिटी द्वारा जो पार्र्किंग संचालित किए जा रहे हैं उनकी भी जानकारी इसमें दी गई है। नगर निगम द्वारा प्रस्तुत जवाब में कहा गया है कि नगर निगम द्वारा जो पार्र्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं, इन पार्र्किंग के अलावा लोगों द्वारा सडक़ पर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इस कारण यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। नगर निगम एक्ट में एेसा कोई प्रावधान नहीं बिना पार्र्किंग के खड़े वाहनों वहां से हटाकर उन पर जुर्माना वसूल किया जाए। इसके साथ ही निगम द्वज्ञरा जिन तलघरों में पार्र्किंग की व्यवस्था की गई है उसकी सूची प्रस्तुत की है। निगम ने अपने जवाब में कहा कि यात्री वाहनों के स्टॉपेज की लिस्ट निगम को उपलब्ध कराने के लिए यातायात पुलिस को कहा गया है। कई स्टॉपेज स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए हैं और कुछ अभी बनाए जा रहे हैं। जवाब में कहा गया है कि निगम द्वारा रोडमेप के अनुसार तलघरों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जवाब में यह भी कहा गया कि कुछ तलघरेां में पार्र्किंग व्यवस्था प्रारंभ करा दी गई थी जिसे बंद कर दिया गया है। निगम द्वारा संचालित पार्र्किंगनिगम द्वारा चौपाटी फूलबाग पर पार्र्किंग संचालित की जा रही है यहां १२० वाहन खड़े किए जा सकते हैं। चिडिया घर पर १२ हजार वर्गफुट में पार्र्किंग की गई है यहां १५० वाहन खड़े हो सकते हैं। छत्री मंडी में ८० वाहनों की पार्र्किंग व्यवस्था की गर्इ है तथा महाराज बाडा पर दो पहिया ३०० वाहनों के लिए २० हजार वर्गफुट में पार्र्किंग की व्यवस्था की गई है। इन सभी के मानचित्र भी प्रस्तुत किए गए हैं। स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित पार्र्किंगस्मार्ट सिटी द्वारा महाराजा मानसिंह किला पर १५० सभी प्रकार के वाहनों की पार्र्किंग, बिरला नगर में ५० दोपहिया वाहनों के लिए, एनसीसी बाउण्ड्री के सहारे स्टेशन बजरिया में ८० सभी प्रकार के वाहनों के लिए, सब्जी मंडी मुरार में ५० दो पहिया वाहनों के लिए, उत्कृष्ट विद्यालय से ग्रोवर हॉस्पिटल तक ५० चार पहिया वाहनों के लिए, एयरटेल ऑफिस के पास सिटीसेंटर में ७० दो पहिया वाहनों के लिए तथा अंतरराज्यीय बस स्टेंड में १७० दो पहिया वाहनों के लिए पार्र्किंग की व्यवस्था की गई है। सालासर मॉल के पीछे मल्टीलेवल पार्र्किंग में सौ चार पहिया वाहन, यहीं पर दो सौ दो पहिया वाहनों के लिए, चंेबर ऑफ कॉमर्स के पास, गिर्राज मंदिर पर ३० चार पहिया वाहनों के लिए, राजीव प्लाजा पर ३० दो पहिया वाहनों के लिए, दौलत गंज में सभी प्रकार के ५० वाहनों के लिए महारानी स्कूल महाराज बाडा में कार व दो पहिया १०० वाहनों की पार्र्किंग की व्यवस्था की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो