scriptतानसेन समोराह के आखिरी दिन बेहट में होने वाली सभा के लिए निर्देश | tansen samaroh 2019 in gwalior | Patrika News

तानसेन समोराह के आखिरी दिन बेहट में होने वाली सभा के लिए निर्देश

locationग्वालियरPublished: Dec 15, 2019 10:12:30 am

Submitted by:

Gaurav Sen

tansen samaroh 2019 in gwalior : 20 तक बैठक व्यवस्था, पेयजल, मुख्य मार्ग और परिसर की सफाई को और बेहतर करें

tansen samaroh 2019 in gwalior

tansen samaroh 2019 in gwalior

ग्वालियर. तानसेन समारोह की तैयारियों के बीच बेहट होने वाली अंतिम संगीत सभा की तैयारियों को परखने के लिए जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा ने साधना स्थली का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम पुष्पा पुषाम भी मौजूद थीं। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने 20 दिसंबर तक बैठक व्यवस्था, पेयजल, मुख्य मार्ग और परिसर में स्वच्छता-सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान संस्कृति विभाग के वेद कुमार शर्मा बताया कि 21 दिसंबर को तानसेन संगीत एवं कला साधना केन्द्र बेहट द्वारा धु्रपद गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान कोलकाता की सुंजक्ता दास, द्वारा गायन, अली अजहर खाँ द्वारा सारंगी और प्रज्ज्वल शिर्के द्वारा गायन किया जाएगा।

यह होना है काम

तानसेन समारोह के मंच पर तैयार सूर्य मंदिर का द्वार, भोपाल से आई टीम कर रही तैयारी
अखिल भारतीय तानसेन समारोह में सूर्य मंदिर थीम पर तैयार होने वाले मंच की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को मंदिर का बेस भोपाल से आई टीम ने तैयार किया। मंच का साइज 72 फीट चौड़ा, 40 फीट लंबा और 24 फीट ऊंचा रखा जा रहा है। यह थ्रीडी मंच होगा, जिसको तैयार करने में वुडन, प्लाई, आयरन का यूज किया जा रहा है। यह सोमवार को बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें कलरफुल लाइटिंग का कॉम्बिनेशन सभी को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

बेहट में शिव स्तुति से होगा सभा का आगाज
तानसेन संगीत एवं कला साधना केन्द्र बेहट की प्रस्तुति 21 दिसंबर को सुबह की सभा में बेहट में होगी। इसमें कलाकार राग भैरव में अलाप जोड़ झाला के बाद 10 मात्रा सूल ताल में शिव स्तुति की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद राग कोमल ऋषभ आसावरी में 5 मात्रा जलद सूल ताल में ध्रुपद की प्रस्तुति खास रहेगी। ये छात्र-छात्राएं इन दिनों अनुज प्रताप सिंह और अभिजीत सुखदाणे के निर्देशन में प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसमें कमलेश शाक्य, गुलाब प्रजापति, अनिकेत राठौर, मुंशीलाल, विशाल, रेणु पाल, रमा बघेल शामिल हैं।

tansen samaroh 2019 in gwalior
आकार लेने लगा तानसेन समारोह का सूर्य मंदिर।

tansen samaroh 2019 in gwalior
तानसेन समारोह के लिए तैयारियां करते हुए संगीत के छात्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो