scriptलो आ गए किसानों के अच्छे दिन,अब खूब जलाए बिजली,शासन की इस योजना का मिल रहा है लाभ | temporary electricity connection to farmers | Patrika News

लो आ गए किसानों के अच्छे दिन,अब खूब जलाए बिजली,शासन की इस योजना का मिल रहा है लाभ

locationग्वालियरPublished: Nov 14, 2017 07:34:59 pm

Submitted by:

monu sahu

शासन ने बिजली कंपनियों को निर्देश जारी कर अस्थाई कनेक्शन दिए जाने में दी राहत, जिले में सैकड़ों किसान होंगे लाभान्वित

Farmer not able to take water in third crop

Farmer not able to take water in third crop

ग्वालियर/श्योपुर। अल्पवर्षा और सूखे से जूझ रहे किसानों को अब कृषि पंप से सिंचाई के लिए दो माह के अस्थाई बिजली कनेक्शन मिल सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि शासन ने किसानों को हल्की राहत देते हुए बिजली कंपनियों के लिए नया सर्कुलर जारी किया है, जिसमें दो माह के लिए अस्थाई कनेक्शन दिए जाने की बात कही गई है। अभी तक तीन या चार माह के लिए ही अस्थाई कनेक्शन दिए जाते थे।
MUST READ : ग्रहों का ये राजा बदलेगा अपना स्थान,इन राशियों को मिलेगा यह लाभ और राजनीति में मचेगी उथल-पुथल,पढ़ें खबर

यही वजह है कि शासन के इस नियम से जिले के सैकड़ों किसान लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि रबी सीजन में सिंचाई के लिए कई किसान बिजली का अस्थाई कनेक्शन लेकर ट्यूबवेलों के माध्यम से फसलों की सिंचाई करते हैं। इसके लिए बिजली कंपनियों द्वारा 3 से 4 माह का अस्थाई कनेक्शन दिया जाता है।
MUST READ : शतभिषा नक्षत्र में मनेगी शनिचरी अमावस्या, बन रहा है ये फलदायी महायोग

चूंकि इस बार सूखे की स्थिति है और किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, लिहाजा से शासन ने थोड़ी राहत देते हुए कृषि पंप के अस्थाई बिजली कनेक्शनों में राहत देते हुए अवधि 2 महीने तक कर दी है। शासन से आदेश मिलते ही बिजली कंपनियों ने भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
MUST READ : पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी से मिली ऐसी वस्तु,पुलिस ने पकड़ लिया माथा

नए नियम से सैकड़ों किसानों पर आर्थिक भार कम होगा। बताया गया है कि 3,5,8 और 10 हॉर्स पॉवर के लिए दो माह के अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित की गई है। इसके साथ ही अब बिजली कंपनी ने ये स्थिति भी स्पष्ट कर दी है कि अस्थाई कनेक्शन नहीं लिए जाने के बाद भी अवैध ढंग से बिजली उपयोग करते पकड़े गए तो भारी भरकम जुर्माना वसूला जाएगा।
MUST READ : भीमसेना की रैली रद्द कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,लागू हुई धारा 144, पढ़ें पूरी खबर

दो माह के अस्थाई कनेक्शन पर दरें
3 हॉर्सपॉवर ५३६५ ६०२६
5 हॉर्सपॉवर ८८०५ ९९०७
8 हॉर्सपॉवर १३९६५ १५७२८
10 हॉर्सपॉवर १४४०४ १९६०९
note : पंप पॉवर शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र

MUST READ : फूलबाग चौपाटी पर चले लाठी-डंडे, अतिक्रमण हटाने गए मदाखलत अमले पर ठेले वालों ने फेंका गरमागरम सांभर

“शासन ने नियमों में संशोधन किया है, लेकिन फिलहाल हमारे पास सर्कुलर नहीं पहुंचा है। जैसे ही हमें सर्कुलर मिलेगा, हम शासन के नियमों के अधीन किसानों को 2 माह के अस्थाई कनेक्शन देना शुरू कर देंगे।”
आरपी बिसारिया,महाप्रबंधक, बिजली कंपनी श्योपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो