आदिवासियों के लिए बना था रैन बसेरा, अनदेखी से गेट तक उखाड़ ले गए लोग
ग्वालियरPublished: Jan 08, 2023 12:02:45 am
-70 किमी दूर से आने वाले ग्रामीण अस्पताल के रैन बसेरा के भरोसा
-असामाजिक गतिविधियों का केन्द्र बन गया है भवन


आदिवासियों के लिए बना था रैन बसेरा, अनदेखी से गेट तक उखाड़ ले गए लोग
श्योपुर। सुदूर गांवों से श्योपुर आने वाले आदिवासियों को रात्रि विश्राम के लिए बनाया गया रैन बसेरा विभागीय अनदेखी की भैंट चढ़ गया है। रैन बसेरा के दो हॉल की खिड़कियों को लोग उखाड़ ले गए हैं। बाउंड्री का मेन गेट भी चोरी हो गया अब सिर्फ निशान बचे हैं। अंदर कमरों में शराब की बोतलें और कचरा फैला है। प्रसाधन कक्ष भी अब उपयोग के लायक नहीं बचे। रखरखाव के अभाव में पूरा भवन खराब होता जा रहा है। भवन के रखरखाव को लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त का रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना दिखा। बात करने पर उन्होंने कहा कि बजट आए तो ही हम इसकी मरम्मत का प्रयास करेंगे। अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हमने तो भवन को नगर पालिका को देने के लिए कह दिया था, लेकिन नपा ने ध्यान नहीं दिया।