जेब से रकम निकाला कर भागा नाबालिग नाका चंद्रवदनी की गली नंबर 5 निवासी ओमप्रकाश चतुर्वेदी की जेब से चोर 11 हजार 500 रू निकाल कर भाग गया। ओपी चतुर्वेदी ने बताया वह किराना खरीदने गए थे। उनके बाजू में लडक़ा खड़ा था। उसे बच्चा समझ कर ध्यान नही ंदिया। मौका ताडक़र लडक़ा जेब से पैसा निकाल कर भाग गया। चोरी का पता चलने पर पुलिस को बताया। वहां सीसीटीवी लगे हैं। उनके फुटेज चैक किए तो उनमें लडक़ा पैसा लेकर भागता दिखा है। उसका साथी कुछ दूरी पर बाइक लेकर खड़ा था। दोनों उससे भाग गए।
नौकरी के नाम पर 40 बेरोजगारों से 80 हजार
घर बैठे काम और पगार का झांसा देकर ठग ने 40 लोगों से 2-2 हजार रुपए ठग लिए। उन्हें ट्रेनिंग का झांसा भी दिया, फिर दफ्तर बंद कर भागने की कोशिश की। जालसाज की प्लानिंग नौकरी के पैसा देने वालों की नजर में आ गई तो उसे दबोच कर पुलिस को थमा दिया।
घर बैठे काम और पगार का झांसा देकर ठग ने 40 लोगों से 2-2 हजार रुपए ठग लिए। उन्हें ट्रेनिंग का झांसा भी दिया, फिर दफ्तर बंद कर भागने की कोशिश की। जालसाज की प्लानिंग नौकरी के पैसा देने वालों की नजर में आ गई तो उसे दबोच कर पुलिस को थमा दिया।
सूरज निवासी लश्कर ने बताया राजीव प्लाजा में अभिषेक उर्फ ओम शर्मा ने आइबीएस के नाम दफ्तर खोला था। उसने कहा था कंपनी ऑनलाइन जॉब देती है। उसके लिए दफ्तर आने की जरूरत नहीं है। घर से काम करो। पगार खाते में आएगी। इसके बदले अभिषेक ने 2-2 हजार रुपए लिए, लेकिन पगार नहीं मिली। सीमा शर्मा का कहना था अभिषेक शर्मा ने ट्रेनिंग भी दिलाई, लेकिन काम नहीं दिया। जिन लोगों ने पैसा दिया था वह इकट्ठा हुए। तब पता चला कि अभिषेक शर्मा फरार होने वाला है। जिन लोगों से उसने पैसा लिया था। उन्होंने उसे दबोच कर इंदरगंज पुलिस को थमा दिया।