
The condition of the minister's favorite school worsened
ग्वालियर। शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। निगम अधिकारी सरकारी स्कूलों के शौचालयों में सुधार कर रहे हैं। ओडीएफ टीम स्वच्छता सर्वे के दौरान सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का भी निरीक्षण करती है। ऐसे में पटेल हायर सेकंडरी स्कूल के शौचालयों में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। यहां बोरिंग है लेकिन सरकारी बोङ्क्षरग की केबिल लाइन खराब होने की वजह से पानी सप्लाई नहीं कर पा रही है। ऐसे स्थिति में प्राइमरी से लेकर हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों को हैडपंप से पानी निकालकर स्वयं शौचालयों के उपयोग के दौरान पानी लेकर जाना होता है। इस वजह से ज्यादा समय तक स्कूल का शौचालय गंदा ही रहता है।
स्कूल में पढ़ते साढ़े चार सौ विद्यार्थी
शासकीय पटेल हायर सेकंडरी स्कूल में साढ़े चार सौ छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। स्कूल परिसर में चार शौचालय भी है। हर शौचालय पर पानी की टंकी रखी है जिसके माध्यम से पानी सप्लाई होनी चाहिए। इन पानी की टंकियों में पानी न भर पाने की वजह से एक या दो ही शौचालय स्कूल प्रबंधन खोलता है। हर वक्त दो शौचालय में ताला बंद रहता है।
एडजस्ट फेन से बढ़ा प्रदूषण
स्कूल परिसर की ओर आस-पास के होटल मालिकों द्वारा एडजेस्ट फेन कर दिए हैं। स्कूल परिसर में हर वक्त इन एडजेस्ट फैन के माध्यम से दूषित हवाएं छोड़ी जाती है। ऐसी स्थिति में स्कूल परिसर में प्रदूषण बढ़ रहा है। वहीं स्कूल परिसर के मैदान भी गंदा है।
वर्जन
बोरिंग बंद रहने से स्कूल परिसर में स्थित शौचालयों में पानी नहीं आ पा रहा है।इस बात की कई बार लिखित शिकायत क्षेत्रीय वार्ड ऑफिस में की है।
दीपक शर्मा, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय पटेल हायर सेकंडरी स्कूल
Published on:
28 Nov 2019 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
