विद्यार्थी जीवन की शिक्षा ही तय करते हैं जीवन की दिशा और दशा
ग्वालियरPublished: May 26, 2023 11:36:17 pm
- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से लगाया गया पर्सनालिटी डेवलपमेंट समर कैंप का समापन


विद्यार्थी जीवन की शिक्षा ही तय करते हैं जीवन की दिशा और दशा
ग्वालियर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से लगाया गया पर्सनालिटी डेवलपमेंट समर कैंप छात्रों को साधना, नैतिक मूल्यों का ज्ञान और खुश रहने के तौर-तरीके सिखाने के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में बीके आदर्श दीदी ने बताया कि बच्चो को शिक्षा के साथ साथ आध्यात्म की ओर अग्रसर करना चाहिए। यही वह समय है जो हमारे जीवन की दिशा और दशा तय करता है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में नम्रता, धैर्यता, मधुरता, सरलता, समरसता, गुण ग्राहकता, सत्यता आदि गुण कम देखने में मिलते है। विधार्थी जीवन में यदि हमें इन दिव्य गुणों की शिक्षा मिले तो निश्चित तौर पर पूरा जीवन सुन्दर व्यतीत होगा। आरोग्य भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.एसपी बत्रा ने कहा कि बच्चो को स्कूली पढ़ाई के साथ साथ नैतिकता के गुण अवश्य सीखने चाहिए। संस्थान की ओर से लगाया गया कैंप का उद्देश्य बच्चों के जीवन में नैतिक शिक्षा, व्यवहारिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिकता का समावेश भी करेगा। इस तरह के कैंप से बच्चों को मूल्यनिष्ठ जीवन बनाने की शिक्षा के साथ साथ महापुरुषों के बारे में भी गहराई से जानने का मौका मिलता है। बीके प्रहलाद ने बच्चों को राजयोग ध्यान के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही नैतिक मूल्यों पर आधारित प्रतियोगिता भी कराई। साथ ही बच्चों से परमात्मा के नाम पत्र भी लिखाया। इसके साथ ही बच्चों के माता-पिता ने भी ध्यान को अपनी जीवन शैली में उतारने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पवन जेठवानी, राजेन्द्र सिंह, इतिशा दांगी, प्राची गाबरा आदि मौजूद थे। कैंप में शामिल हुए सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र भी दिए गए।