बढ़ते हुए क्रम में संगीता पोरवाल ने प्यार करने वालेे…, प्रीती अस्थाना ने पिया तू अब तो आजा…, नरेंद्र शर्मा ने है जुदाई से…, शिवा सिंह ने पत्थर के सनम…, भव्या और भाविनि ने झूम झूम बाबा…, संजय सिंह ने तौबा ये मतवाली चाल…, केके सक्सेना ने तूने ओ रंगीले…, शिल्प गौतम ने अपने प्यार को…, सुनील ने तेरे प्यार की तमन्नाा…, आलोक आफले ने हमे तुमसे प्यारा…, छवि आफले ने सवांर लंू…, रश्मि गौतम ने दिल तो है दिल…, डॉ राखी जैन ने हौले हौले… आदि ने सुनाया। कार्यक्रम का संचालन केके सक्सेना ने किया। आभार ग्रुप एडमिन ताराचंद अग्रवाल ने व्यक्त किया।