scriptपहली बार साईं मंदिर ने कराए नेत्र ऑपरेशन, सात मरीजों को मिला | the first time Sai temple underwent eye operation | Patrika News

पहली बार साईं मंदिर ने कराए नेत्र ऑपरेशन, सात मरीजों को मिला

locationग्वालियरPublished: Dec 10, 2019 12:38:28 am

Submitted by:

Harish kushwah

साईं बाबा मंदिर में पच्चीस वर्षों से नि:शुल्क निस्वार्थ भाव से भक्तों की सेवा की जा रही है। मंदिर में अभी तक मरीजों का इलाज ही किया जा रहा था, लेकिन अब नि:शुल्क ऑपरेशन भी कराए जा रहे हैं।

पहली बार साईं मंदिर ने कराए नेत्र ऑपरेशन, सात मरीजों को मिला

पहली बार साईं मंदिर ने कराए नेत्र ऑपरेशन, सात मरीजों को मिला

ग्वालियर. साईं बाबा मंदिर में पच्चीस वर्षों से नि:शुल्क निस्वार्थ भाव से भक्तों की सेवा की जा रही है। मंदिर में अभी तक मरीजों का इलाज ही किया जा रहा था, लेकिन अब नि:शुल्क ऑपरेशन भी कराए जा रहे हैं। 6 दिसंबर को नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 62 मरीजों का परीक्षण हुआ। इनमें से 10 मरीजों की आंखों का ऑपरेशन होना था। इनमें से 7 मरीजों का मंदिर ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क ऑपरेशन कराया गया है।
श्री साईं धर्मार्थ चिकित्सालय एवं परामर्श केन्द्र में होम्योपैथी के साथ एलोपैथी के विशेषज्ञ डॉक्टर आते हैं। जो भक्तों का नि:शुल्क इलाज करते हैं। हर गुरुवार को मंदिर में भक्तों की ज्यादा भीड़ होती है, इसके चलते गुरुवार को यहां आने वाले भक्त डॉक्टरों की जानकारी ले लेते हैं और हफ्ते में जिस दिन डॉक्टर यहां पर उपलब्ध होते हैं, उसी दिन डॉक्टर को दिखाने आ जाते हैं। साथ ही यहां आने वाले नए भक्त भी इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इस बार पहली बार नेत्र रोगियों के ऑपरेशन कराए गए हैं।
हर रोग के डॉक्टर आते

साईं बाबा मंदिर में हर बीमारी के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है। इसमें सर्जन डॉ. चंचल अग्रवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सक्सेना, सर्जन डॉ. गौरव अग्रवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश खुशीरमानी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सप्रा, हड्डी जोड़ रोग डॉ. सुनील अग्रवाल, हृदय रोग डॉ.संजय बंसल, दंत रोग डॉ. दीपक माखीजानी , फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अखिलेश शर्मा, होम्योपैथ डॉ. ओम प्रकाश, होम्योपैथ डॉ. गिरीशचन्द्र गुप्ता, स्त्री रोग डॉ. अवनी जोशी, बीडीएस डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. आशीष दुबे, वीरेन्द्र सिंघल, डॉ. गरिमा जैन आदि आते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो