गिरोह का सरगना जुगनू खां निवासी बहोड़ापुर है। गिरोह ने कुछ दिन पहले कंपू से दो बाइक चुराई थीं। दिन में उन्हें घर में छिपाकर रखते थे। रात को जब सडक़ सूनी होती तो चोरी की बाइक से निकलते थे। सरगना जुगनू ने खुलासा किया गैंग में उसके अलावा सतीश, अलफाज के अलावा दो नाबालिग हैं। 3 दिन पहले चिरवाई नाके पर बृजेन्द्र सिंह साइकल से अकेला जाता दिखा था। उस वक्त गिरोह वहीं घूम रहा था। सडक़ पर सूनसान थी। बृजेन्द्र पर कुछ तो मिलेगा। इसलिए उसे रोक लिया। तमंंचा अड़ाकर उससे पैसा और मोबाइल छीन लिया। उसे पीटकर धमकाया कि पुलिस के पास गया तो मार देंगे।
सरगना पर 8 अपराध पुलिस ने बताया सरगना जुगनू अपराधिक प्रवृति का है। उस पर बहोड़ापुर में 8 अपराध दर्ज हैं। लुटेरे छीना झपटी करना तो बता रहे हैं, लेकिन कहां किसे लूटा है। इसका खुलासा नहीं किया है।
इनका कहना है गिरोह से चोरी की दो बाइक मिली हैं। इन्हीं वाहनों पर गिरोह पर रोज रात को वारदात के लिए निकलता था। जहां मौका लगा वहां वारदात कर बदमाश भाग जाते थे।
रामनरेश यादव कंपू टीआई बाइक को कुचल कर भाग गई गाड़ी, बुआ की मौत भतीजा घायल
भिण्ड से भतीजे के साथ आ रही महिला को बेहटा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन कुचल गया। एक्सीडेँट शुक्रवार दोपहर को हुआ। गाडी की चपेट में आने पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भतीजा जख्मी हो गया । सूरज नामदेव निवासी भिंड ने बताया बुआ शशि नामदेव 40 के साथ भिंड से ग्वालियर आ रहा था। बेहट गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने आकर उन्हें टक्कर मारी। इसमें बुआ की मौत हो गई। पुलिस का कहना है एक्सीडेंट कर भागे वाहन का पता लगाया जा रहा है।
भिण्ड से भतीजे के साथ आ रही महिला को बेहटा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन कुचल गया। एक्सीडेँट शुक्रवार दोपहर को हुआ। गाडी की चपेट में आने पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भतीजा जख्मी हो गया । सूरज नामदेव निवासी भिंड ने बताया बुआ शशि नामदेव 40 के साथ भिंड से ग्वालियर आ रहा था। बेहट गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने आकर उन्हें टक्कर मारी। इसमें बुआ की मौत हो गई। पुलिस का कहना है एक्सीडेंट कर भागे वाहन का पता लगाया जा रहा है।