ससुराल में फरारी काट रहे गुंडे ने सिपाही को गोलियां मारीं
ग्वालियरPublished: Aug 17, 2023 02:19:31 pm
गुंडे, बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल डऱ नहीं बचा


ससुराल में फरारी काट रहे गुंडे ने सिपाही को गोलियां मारीं
ग्वालियर। गुंडे, बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल डऱ नहीं बचा है, सोमवार शाम को 5 हजार के इनामी ने हस्तिानापुर थाने के सिपाही को गोलियां मार दीं। बदमाश ससुराल में आया था। उसकी मौजूदगी सुनकर हवलदार वकील और आरक्षक कपिल जयंत उसे घेरने पहुंचे थे। लेकिन बदमाश हावी पड़ा गया। उसने पिस्टल से सिपाही कपिल पर फायर ठोंक दिए। एक गोली उसके सिर की खाल और दूसरी पेट को चीर गई।