scriptThe goon who was absconding in his in-laws house shot the constable | ससुराल में फरारी काट रहे गुंडे ने सिपाही को गोलियां मारीं | Patrika News

ससुराल में फरारी काट रहे गुंडे ने सिपाही को गोलियां मारीं

locationग्वालियरPublished: Aug 17, 2023 02:19:31 pm

Submitted by:

Puneet Shriwastav

गुंडे, बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल डऱ नहीं बचा

There is absolutely no fear of the police among goons
ससुराल में फरारी काट रहे गुंडे ने सिपाही को गोलियां मारीं
ग्वालियर। गुंडे, बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल डऱ नहीं बचा है, सोमवार शाम को 5 हजार के इनामी ने हस्तिानापुर थाने के सिपाही को गोलियां मार दीं। बदमाश ससुराल में आया था। उसकी मौजूदगी सुनकर हवलदार वकील और आरक्षक कपिल जयंत उसे घेरने पहुंचे थे। लेकिन बदमाश हावी पड़ा गया। उसने पिस्टल से सिपाही कपिल पर फायर ठोंक दिए। एक गोली उसके सिर की खाल और दूसरी पेट को चीर गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.