scriptकैट के भारत व्यापार बंद में 26 फरवरी को 2 बजे तक बंद रहेगा बाजार | The market will remain closed till 2 pm on 26 February in Cait's India | Patrika News

कैट के भारत व्यापार बंद में 26 फरवरी को 2 बजे तक बंद रहेगा बाजार

locationग्वालियरPublished: Feb 21, 2021 12:11:50 am

Submitted by:

Narendra Kuiya

– कैट की बैठक में 32 बाजार संयोजकों ने लिया निर्णय

कैट के भारत व्यापार बंद में 26 फरवरी को 2 बजे तक बंद रहेगा बाजार

कैट के भारत व्यापार बंद में 26 फरवरी को 2 बजे तक बंद रहेगा बाजार

ग्वालियर. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से 26 फरवरी को जीएसटी के प्रावधानों को लेकर भारत व्यापार बंद के लिये शनिवार को 32 बाजार संयोजकों की बैठक माधव मंगल प्लाजा जयेन्द्रगंज पर संपन्न हुई। कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने सभी बाजार संयोजकों का पुष्पहार पहनाकर 26 फरवरी के लिये बंद का समर्थन मांगा। बैठक में महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष जेसी गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कैट की ओर से विभिन्न बाजारों के जिला संयोजक नियुक्त किये जा रहे हैं, इस संबंध में 32 बाजारों के जिला संयोजक नियुक्त किये गये। जिसमें जयेन्द्रगंज बाजार संयोजक साकेत आनन्द, इंदरगंज के बाजार संयोजक संजय जैन, सराफा बाजार के बाजार संयोजक सुरेश बिंदल, नई सडक़ के बाजार संयोजक आशीष जैन, ग्रेटर ग्वालियर खेरिज किराना संघ के अध्यक्ष दिलीप खण्डेलवाल, सचिव पारस जैन, दानाओली बाजार संयोजक पारस जैन, जनकगंज बाजार संयोजक दिलीप खण्डेलवाल, छत्री बाजार बाजार संयोजक नवीन, जनकगंज सह संयोजक अनिल मलिक, मोर बाजार संयोजक अर्जुन जैसवानी, मनोज ढीगरा, दौलतगंज संयोजक आशुतोष द्विवेदी, ग्रेटर ग्वालियर मोबाइल एसोसियेशन संयोजक नितिन कालानी, ग्वालियर ग्रेटर प्रिटिंग प्रैस एसोसियेशन सचिव राजेश बाबू जैन, थाटीपुर बाजार संघ के संयोजक धर्मेन्द्र अग्रवाल, दाल बाजार संयोजक दिलीप पंजवानी, गांधी मार्केट बाजार संयोजक गिरधारीलाल चावला, सह संयोजक प्रदीप भवानी, टोपी बाजार के बाजार संयोजक कृष्ण बिहारी गोयल आदि ने 26 फरवरी के भारत व्यापार बंद में अपना समर्थन देते हुये कहा कि कैट ने भारत व्यापार बंद का जो निर्णय लिया जा रहा है वह किसी व्यक्ति विशेष का विरोध नहीं है किसी पार्टी संगठन का विरोध नहीं है यह तो जटिल प्रावधानों का विरोध है। जो 937 संशोधन हुये हैं हम चाहते हैं कि अब उनका सरलीकरण किया जाए। बैठक मेें सभी बाजार संयोजकों ने निर्णय लिया कि बंद दोपहर दो बजे तक किया जाए, इस दौरान विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। बैठक का संचालन जिला संयोजक दीपक पमनानी ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो