scriptअधर में लटका संगीत सम्राट का म्यूजियम, अब तक बैंक ही नहीं हो सकी शिफ्ट | The musical emperor's music hanging in the balance | Patrika News

अधर में लटका संगीत सम्राट का म्यूजियम, अब तक बैंक ही नहीं हो सकी शिफ्ट

locationग्वालियरPublished: Jan 22, 2019 07:22:11 pm

केन्द्र सरकार ने हैरिटेज सर्किट के तहत ग्वालियर में तानसेन संगीत संग्रहालय बनाना तय किया था। इसके लिए गत वर्ष काफी जद्दोजहद के बाद मप्र पर्यटन विकास निगम ने मोतीमहल

tansen

अधर में लटका संगीत सम्राट का म्यूजियम, अब तक बैंक ही नहीं हो सकी शिफ्ट

पिछले वर्ष मोतीमहल स्थित अन्नपूर्णा भवन में बनाए जाने का किया था फैसला, सात माह से अधिक समय बीता
ग्वालियर. केन्द्र सरकार ने हैरिटेज सर्किट के तहत ग्वालियर में तानसेन संगीत संग्रहालय बनाना तय किया था। इसके लिए गत वर्ष काफी जद्दोजहद के बाद मप्र पर्यटन विकास निगम ने मोतीमहल स्थित अन्नपूर्णा भवन में इसे बनाया जाना निश्चित किया था। वर्तमान में अन्नपूर्णा भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा और कोषालय कार्यालय संचालित है, उस समय तत्कालीन कलेक्टर राहुल जैन ने एसबीआई के अधिकारियों की बैठक लेकर यहां संचालित बैंक और कोषालय को खाली करनेे के आदेश दिए थे। विकल्प के तौर पर उन्होंने एसबीआई की शाखा को मोतीमहल परिसर में ही पुराने रोजगार कार्यालय वाले भवन में शिफ्ट करने के लिए कहा था। इसके बाद से एसबीआई की ओर से यहां काम प्रारंभ करवा दिया गया था, लेकिन बैंक अधिकारियों के मुताबिक अभी तक यहां काम पूरा नहीं हो सका है। सात महीने से अधिक का समय बीतने के बाद भी बैंक शिफ्ट नहीं हो सका है। इसके साथ ही कोषालय भी यहीं पर संचालित है। वहीं मप्र पर्यटन विकास निगम भी इसे बनाने में किसी तरह की कोई रूचि नहीं दिखा रहा है। इस संबंध में रीनजल मैनेजर एमएस राणा से जब इस संबंध में बात करनी चाही तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो