scriptदेखरेख के अभाव में खूबसूरती खो रहा पार्क | The park is losing beauty due to lack of care | Patrika News

देखरेख के अभाव में खूबसूरती खो रहा पार्क

locationग्वालियरPublished: Oct 30, 2020 09:31:01 pm

शहर के नगर निगम के पास स्थित बाल भवन पार्क में नियमित सफाई नहीं होने से कचरे के ढेर लगे हैं। लॉकडाउन के पहले तक तो पार्क में काफी संख्या में लोग तथा बच्चे आते थे…

cms_1

देखरेख के अभाव में खूबसूरती खो रहा पार्क

ग्वालियर. शहर के नगर निगम के पास स्थित बाल भवन पार्क में नियमित सफाई नहीं होने से कचरे के ढेर लगे हैं। लॉकडाउन के पहले तक तो पार्क में काफी संख्या में लोग तथा बच्चे आते थे, लेकिन कोविड-19 के चलते पार्क सूना हो गया था, लेकिन एक बार फिर से पार्क में लोग आने लगे हैं, लेकिन यहां सफाई व्यवस्था नहीं होने से यहां आने वाले इक्का-दुक्का लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में तो पूरा पार्क हरा भरा था, लेकिन अब अनदेखी के चलते यह पार्क जर्जर सा हो गया है।
काफी बच्चे आते हैं खेलने
इस पार्क में सुबह और शाम के समय आसपास के क्षेत्र के काफी बच्चे खेलने आते हैं। इस पार्क में फिसलपट्टी, झूले सहित अन्य खेल के सामान बच्चों के उपलब्ध हैं। इसलिए यहां अक्सर बच्चों की भीड़ रहती है। छुट्टी वाले दिन तो यहां पर दिनभर ही बच्चों का जमावड़ा लगा रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो