गोरस के पास हुई बस दुर्घटना, 20 से ज्यादा घायल
ग्वालियरPublished: Mar 11, 2023 11:21:30 pm
-सवारियां बोलीं-शराब पिये था स्टाफ


गोरस के पास हुई बस दुर्घटना, 20 से ज्यादा घायल
श्योपुर। दोपहर करीब ढाई बजे कराहल के गोरस गांव से दो किलोमीटर पहले ग्वालियर से श्योपुर आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार करीब 45 सवारियोंं में से 20 से ज्यादा चोटिल हुए हैं। मौके पर पहुंचे प्रशासन के सिद्धार्थ गौतम ने सवारियों की मदद की। करीब पौन घंटे बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। तब तक अधिकतर घायल और सवारियां किसी न किसी साधन से जा चुके थे। पुलिस का स्टाफ भी काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंचा था। सड़क किनारे कराह रहे लोगों का कहना था कि बस का स्टाफ शराब के नशे में था। कुछ लोग पोहरी उतर गए थे। जबकि ड्राइवर अनियंत्रित गति से बस को भगा रहा था। गोरस से पहले खुली सड़क पर अचानक बस दाहिनी ओर घूमी और किनारे पड़े बड़े पत्थर से टकराकर मिट्टी मेंं पहिया धंस गए। अगर मिट्टी न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्वालियर से इलाज कराकर वापस लौट रही एक महिला की हालत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया, बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया गया।