ग्वालियरPublished: Jul 01, 2023 06:28:13 pm
रिज़वान खान
टेंडर होने के बाद भी नहीं बन रही सड़क
ग्वालियर. बारिश शुरू होने से पहले ही शहर की सड़कों का बुरा हाल होने लगा है। इससे कई सड़कों से निकलना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा बुरा हाल दीनदयाल नगर का है। यहां टेंडर होने के बाद भी सड़क नहीं बनाई जा रही है। दीनदयाल नगर की मुख्य सड़क महाराजा कॉम्पलेक्स से कुशवाह मार्केट के बीच की सड़क का बुरा हाल है। यहां काफी समय से सड़क नहीं बनने से गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। इसके कारण काफी समय से लोग परेशान हो रहे हैं। हालात यह हो गए हैं कि हर दिन इस सड़क पर हादसे हो रहे हैं। इस कारण कई लोग अब रास्ता बदलकर निकलने लगे हैं। लगभग आठ सौ मीटर की यह सड़क खस्ताहाल है। इस संबंध में पत्रिका ने 28 जून के अंक में एक साल में आठ सौ मीटर सड़क नहीं बन सकी, अब जर्जर सड़क से निकलना मजबूरी, खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद इस सड़क के गड्ढों में सड़क की ही गिट्टी खोदकर डाली जा रही है। इस गिट्टी से बड़े- बड़े गड्ढों में कुछ राहत तो मिली है, लेकिन बारिश होते ही यह गिट्टी बह जाएगी।समय रहते सड़क नहीं बनाई गई तो आने वाले दिनों में यहां की हालत बहुत खराब हो जाएगी। इस सड़क का टेंडर हो गया है, वर्कऑर्डर के इंतजार में काम शुरू नहीं हो पा रहा है।
बिखर रही है गिट्टी
इस कॉलोनी की कई सड़कों में काफी समय से गड्ढे हो गए हैं। अब सड़क की गिट्टी ही पूरे गड्ढों में बिछा दी गई है। इससे कुछ राहत तो है, लेकिन सड़क पर अब यह गिट्टी इधर- उधर बिखर रही है।