scriptThe report of the sample taken on Holi has not yet arrived, more than | होली पर लिए सैंपल की रिपोर्ट अबतक नहीं आई, 200 से अधिक पेडेंसी, रक्षबंधन के और पहुंचे | Patrika News

होली पर लिए सैंपल की रिपोर्ट अबतक नहीं आई, 200 से अधिक पेडेंसी, रक्षबंधन के और पहुंचे

locationग्वालियरPublished: Aug 26, 2023 11:32:38 am

Submitted by:

Balbir Rawat

रिपोर्ट आने की सुस्त रफ्तार, इस कारण नष्ट नहीं पाती है मिलावटी मिठाई

होली पर लिए सैंपल की रिपोर्ट अबतक नहीं आई, 200 से अधिक पेडेंसी, रक्षबंधन के और पहुंचे
होली पर लिए सैंपल की रिपोर्ट अबतक नहीं आई, 200 से अधिक पेडेंसी, रक्षबंधन के और पहुंचे
ग्वालियर. खाद्य विभाग के सैंपलों की पेडेंसी बढ़ती जा रही है। होली पर जो सैंपल जांच के लिए भेजे थे, उनकी रिपोर्ट अबतक नहीं आई है। भोपाल की लैब में 200 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट लंबित है। रक्षा बंधन को ध्यान में रखते हुए ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है। नमूने भी लिए जा रहे हैं। इन नमूनों को जांच के लिए भोपाल भेजा रहा है। रक्षा बंधन के पर लिए सैंपल की जांच रिपोर्ट दीपावली के बाद आने की संभावना है। ऐसी स्थिति में लोग मिठाई, पनीर, दूध खा चुके होंगे। समय पर रिपोर्ट नहीं मिलने से इन्हें नष्ट नहीं कराया जा सकता है।
ग्वालियर-चंबल संभाग में बड़ी संख्या में मिलावट का कारोबार होता है। त्यौहार के दौरान मावा, पनीर बड़ी मात्रा में दूसरे शहरों में भेजा जाता है, लेकिन यह पकड़ा जाता है तो सिर्फ सैंपल लिए जाते हैं और उसे छोड़ दिया जाता है। जब रिपोर्ट आती है तब यह अमानक मिलता है। अमानक खाद्य सामग्री लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड़ है। वर्तमान में मिठाई की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। यहां से मिठाई के सैंपल लिए जा रहे हैं। यह सैंपल छोटी व बड़ी दुकानों से लिए जा रहे हैं।
इस कारण बढ़ी पेडेंसी
- भोपाल की लैब पर पूरे प्रदेश भर से सैंपल आते हैं। इस कारण वेटिंग बढ़ गई है। पहले जरूरी सैंपल किए जाते हैं।
- ग्वालियर की लैब अभी तैयार नहीं हुई है। इसमें लगातार देर होती जा रही है। यदि ग्वालियर की लैब बन जाती तो भोपाल का लोड भी कम हो जाता।
- चलित लैब में दूध के सैंपल हो रहे हैं, लेकिन जो निरीक्षण निरीक्षण कर रहे हैं, उनके सैंपलों को लैब में भेजना होता है।
जुर्माने की कार्रवाई भी धीमी
- खाद्य विभाग को जो रिपोर्ट प्राप्त हो गई हैं। अमानक के मामले में जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जुर्माने की कार्रवाई काफी धीमी है। इस कारण जुर्माने के मामले भी 400 से अधिक लंबित हैं। हाल ही में 19 रिपोर्ट और आई हैं। इन पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
वर्जन आएगा
- भोपाल में जो सैंपल लंबित हैं। उनकी रिपोर्ट भेजने के लिए फिर से पत्र भेजा है। लैब पर लोड अधिक है। इस कारण पेंडेसी अधिक बढ़ जाती है।
अशोक चौहान, एसडीएम मुरार
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.