22 दिन से शहर में ही नहीं निकली टीम, पॉलीथिन पर प्रतिबंध बेअसर
ग्वालियरPublished: Jul 10, 2023 06:01:37 pm
पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगे एक साल हो गया है, लेकिन अब भी इसका खुलेआम विक्रय और उपयोग हो रहा है। शहर में महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, दानाओली, थाटीपुर क्षेत्र, छत्री...


22 दिन से शहर में ही नहीं निकली टीम, पॉलीथिन पर प्रतिबंध बेअसर
ग्वालियर. पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगे एक साल हो गया है, लेकिन अब भी इसका खुलेआम विक्रय और उपयोग हो रहा है। शहर में महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, दानाओली, थाटीपुर क्षेत्र, छत्री मंडी व हजीरा क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा खुलेआम पॉलीथिन का विक्रय किया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार इसे रोकने के प्रति उदासीन है। हाल यह है कि नगर निगम द्वारा कार्रवाई के लिए गठित की गई स्वास्थ्य विभाग की टीम 22 दिन से शहर में निकली ही नहीं है, ना ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम निकली है। ऐसे में पॉलीथिन पर रोक कैसे लगेगी यह समझ से परे है। शहर के चाबड़ी बाजार सहित अन्य बाजारों में चोरी छिपे प्रतिबंधित पॉलिथिन का विक्रय किया जा रहा है।