हाथ उठाते तो ऐसा लगता, बादलों को मु_ी में भर लेंगे
अगले दिन मुन्नार का सफर तय किया। वहां बादलों का स्पर्श करते ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हमारे अंदर रोमांच भर रहे थे। ऐसा महसूस हो रहा था जैसे हाथ उठाते ही हम बादलों को अपनी मु_ी में समेट लेंगे। बादलों के बीच हमारा बहुत ही रोमांचक सफर था। शादीशुदा जोड़ों के लिए फेमस ये जगह चाय के उत्पादन के लिए भी मशहूर है। यहां आकर पर्यटक चाय की सौंधी खुशबू में लीन हो जाते हैं। हमने भी हर दिन चाय का आनंद लिया। वाकई वहां की चाय हमारे दिल में बस गई।
अगले दिन मुन्नार का सफर तय किया। वहां बादलों का स्पर्श करते ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हमारे अंदर रोमांच भर रहे थे। ऐसा महसूस हो रहा था जैसे हाथ उठाते ही हम बादलों को अपनी मु_ी में समेट लेंगे। बादलों के बीच हमारा बहुत ही रोमांचक सफर था। शादीशुदा जोड़ों के लिए फेमस ये जगह चाय के उत्पादन के लिए भी मशहूर है। यहां आकर पर्यटक चाय की सौंधी खुशबू में लीन हो जाते हैं। हमने भी हर दिन चाय का आनंद लिया। वाकई वहां की चाय हमारे दिल में बस गई।
ट्रांसपोर्ट में बैठ केरल की संस्कृति से जुड़े
सात दिन के ट्रिप में हमने एक दिन हाउस बोट पर बिताया। वहां के लोकल ट्रांसपोर्ट में बैठकर केरल की संस्कृति से जुड़े। केरल अपने मसालों के लिए जाना जाता है। हम वहां के स्पास गार्डन भी गए, जो अपने आपमे अद्भुत था। बेटी संस्कृति ने कैनवास पर पेंटिंग की, उसमे उसने केरल की संस्कृति को दिखाया। उसकी फोटो को वह आज तक सहेजे हुए है।
सात दिन के ट्रिप में हमने एक दिन हाउस बोट पर बिताया। वहां के लोकल ट्रांसपोर्ट में बैठकर केरल की संस्कृति से जुड़े। केरल अपने मसालों के लिए जाना जाता है। हम वहां के स्पास गार्डन भी गए, जो अपने आपमे अद्भुत था। बेटी संस्कृति ने कैनवास पर पेंटिंग की, उसमे उसने केरल की संस्कृति को दिखाया। उसकी फोटो को वह आज तक सहेजे हुए है।
दिल को भाग गए प्रादेशिक व्यंजन
केरल में हमने प्रादेशिक व्यंजन इडिअप्पम, पायसम, अवियल और बनाना चिप्स का स्वाद चखा। वाकई वह स्वाद आज तक नहीं भुला पाए। एकदम अलग स्वाद का आनंद हमने हर दिन लिया। केरल में हमने आईपल्ली वाटर फाल भी देखा, जो फिल्म बाहुबली में दिखाया गया था। यहां हमने काफी समय बिताया।
केरल में हमने प्रादेशिक व्यंजन इडिअप्पम, पायसम, अवियल और बनाना चिप्स का स्वाद चखा। वाकई वह स्वाद आज तक नहीं भुला पाए। एकदम अलग स्वाद का आनंद हमने हर दिन लिया। केरल में हमने आईपल्ली वाटर फाल भी देखा, जो फिल्म बाहुबली में दिखाया गया था। यहां हमने काफी समय बिताया।
देश के सबसे बड़े मॉल में बच्चों ने की आइस स्केटिंग
हम केरल में भारत के सबसे बड़े मॉल भी गए, जहां बच्चों ने आइस स्केटिंग का आनंद लिया। अलप्पी की स्नेक बोट रेस भी देखी, उत्साह से भरी आवाजों से वो रेस देखने लायक थी। केरल की ट्रिप वाकई में बहुत यादगार रही।
प्रमोद मिश्रा, बिजनेसमैन