scriptगाड़ी अंडरलोड है, रॉयल्टी है, मैं 10 रुपये भी इंट्री नहीं दे पाऊंगा | The truth of the police checking on the road | Patrika News

गाड़ी अंडरलोड है, रॉयल्टी है, मैं 10 रुपये भी इंट्री नहीं दे पाऊंगा

locationग्वालियरPublished: Oct 13, 2019 01:46:09 pm

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

-बिलौआ से गिट्टी भरकर जा रही गाड़ी को मालनपुर के पास रोककर की जा रही अवैध वसूली

The truth of the police checking on the road

The truth of the police checking on the road

ग्वालियर। अवैध परिवहन पर प्रशासनिक शिकंजा कसने के बाद अंडरलोड और 18 से 19 घनमीटर या 29 टन गिट्टी लेकर जा रहे ट्रक को मालनपुर थाने पर एंट्री शुल्क वसूली के लिये रोका जा रहा है। बिलौआ से गिट्टी लेकर जा रहे इन ट्रकों को थाने से 500 मीटर पहले अवैध नाका बनाकर वसूली की जा रही है। ट्रक संचालकों की सूचना पर पत्रिका ने देर रात 1 से 2.30 बजे के बीच मोहनपुर टोल नाके से मालनपुर रोड तक पड़ताल की। इस दौरान दो जगह वाहनों को रोककर सुविधा शुल्क वसूली का प्रयास होता मिला। इसके बाद हाइवे अंडर ब्रिज से मालनपुर रोड पर एक जगह तीन प्राइवेट लोग और एक पुलिसकर्मी वाहनों को रोकते नजर आये। इसमें से एक ट्रक संचालक के मालिक को जब उसके ड्राइवर ने फोन किया तो उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया। इसी तरह धौलपुर के एक ट्रक संचालक ने बताया कि उनके चार ट्रकों को मुरैना पुलिस ने रात तीन बजे रोक लिया था और एंट्री लेने के बाद ही छोड़ा था। अब पुलिस की जोर जबरदस्ती से आजिज आकर ट्रक-डंपर एसोसियेशन आईजी से मिलकर शिकायत करेगी। इसके लिये रविवार को दोपहर में बैठक भी हुई है।

ऐसे हुई है मोबाइल पर बातचीत (पूरी बातचीत ट्रक मालिक जुगराज सिंह उर्फ टिंकू गुर्जर और श्याम नाम के पुलिसकर्मी के बीच है) बातचीत की पूरी रिकॉडिँग पत्रिका के पास मौजूद है।

बातचीत-1
ट्रक संचालक: आपने क्या कहा, गाड़ी खड़ी कर दो, रॉयल्टी छड़़ा ली आपने?
दूसरी ओर: हमारे कोई काम का है क्या वो कागज, हम क्या करेंगे इसका,कभी-कभी तो करवा दिया करो?
ट्रक संचालक – हमने तीन हजार की रॉयल्टी ली है, हम पैसा नहीं दे पायंगे।

दूसरी ओर: कभी कभी देख लिया करो?
ट्रक संचालक- पैसे में बिलकुल नहीं दे पाऊंगा? माइनिंग को बुला रहा हूं, मैं गाड़ी चेक कराऊंगा।
दूसरी ओर: अरे भाई मैं तो छोड़ रहा हूं गाड़ी, मैं तो भाई बंद की तरह से बात कर रहा हूं।
ट्रक संचालक: भाई बंद पैसों में नहीं होता है, पैसे आप वसूली कर रहे हो, मैं कह रहा हूं, कि भाई बंदी में कोई मुझे दे दे, दे देगा क्या? हम खेती कर रहे हैं, आप भी करो, पैसे कमाओ?
बातचीत-2
ट्रक मालिक- हलो, अब बोलो पहले आवाज नहंीं आ रही थी।

दूसरी ओर-सिस्टम में जो चलता है न, वो करवा दिया करो न यार, 50 रुपया करवा दिया करो।
ट्रक मालिक-काये के लिये करवा दिया करें, अंडर लोड चल रहे हैं।
दूसरी ओर-फिर भी यार, मैं कह रहा हूं, करवा दिया करो।
ट्रक मालिक-जो आप मालनपुर पर एंट्री ले रहे हो, वह भी गलत है, हम सभी दो नंबर में काम नहीं कर रहे हैं, फिर काये के 50 रुपये करवा दिया करें।
दूसरी ओर- मैं कोई लडक़ा नहीं बोल रहा हूं, मैं पुलिसवाला ही बोल रहा हंू। अभी गौतम जी ही टीआई हैं मालनपुर। रतीराम गुर्जर नहीं आये हैं। हम हर गाड़ी से ले रहे हैं, आप अपने हो, इसलिये 50 रुपये करवा दिया करो।
ट्रक मालिक-आपको मैं सुबह आकर वहीं मिल लूंगा। क्या नाम है आपका?
दूसरी ओर: श्याम नाम है मेरा। श्याम के नाम से पूछ लेना। मैं थाने में नहीं मिलूंगा, ग्वालियर निकल जाऊंगा। सुबह थाने पर नहीं मिलूंगा, रात ड्यूटी है तो सुबह कैसे मिलूंगा। आप एक काम करो, अभी ड्राइवर से लडक़ों को 50 रुपये दिलवा दो।
ट्रक मालिक-ड्राइवर पर रुपये नहीं हैं अभी। आप गाड़ी खड़ी करवा दो।
दूसरी ओर-आप टिंकू भाई, आप वहां बैठकर ऐसी बात कर रहे हो।
ट्रक मालिक-मेरी गाड़ी अंडरलोड आई है। फिर भी आप कह रहे हो कि 50 रुपये दे दो, रास्ते में दस जगह देना पड़े तो 500 रुपये तो ऐसे ही चले जाएंगे।
दूसरी ओर- आप दूसरों को छोड़ो मेरे लिये करवा दो। रोड पर आप चल रहे हो, 50 रुपये दिलवा दो। बात माना करो, 50 रुपये दिलवा दो।
ट्रक मालिक- भाईसाहब ड्राइवर के पास पास पैसे नहंी हैं।

-मालनपुर थाने से 500 मीटर पहले गाडिय़ों को रोक लिया जाता है, फिर 100 रुपए एंट्री मांगी जाती है। हम अभी अंडर लोड गाड़ी ले जा रहे हैं और वैध रॉयल्टी भी हम लेकर चल रहे हैं।
-टिंकू गुर्जर, वाहन मालिक
-हमारी चार गाड़ी रोक ली थी, सिविल लाइन थाने मुरैना में रोक लीं थीं, यह कहते हैं रॉयल्टी लाओ या मत लाओ, हमको तो एंट्री देना पड़ेगा। बाद में 500-500 रुपये लेकर छोड़ा गया है।
आरएस उपाध्याय, ट्रक मालिक-धौलपुर
-रात 3 बजे मुरैना सिविल लाइन थाने के पास भी चार धौलपुर वाले संचालक की और चार अन्य गाड़ी रोकी हैं। एंट्री लगातार वसूली जा रही है। इसी वसूली को रोकने के लिये हमने एक नंबर में चलने का निर्णय लिया है। हमारी मीटिंग है, इसके बाद हम आईजी से मिलेंगे।
-विवेक दुबे, अध्यक्ष-ट्रक-ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो