scriptग्रीन पटाखों में होता है कम पॉल्युशन | There is less pollution in green firecrackers | Patrika News

ग्रीन पटाखों में होता है कम पॉल्युशन

locationग्वालियरPublished: Oct 26, 2019 11:51:19 am

Submitted by:

Mahesh Gupta

जेयू के पर्यावरण विज्ञान विभाग में सेमिनार

ग्रीन पटाखों में होता है कम पॉल्युशन

ग्रीन पटाखों में होता है कम पॉल्युशन

जेयू के पर्यावरण विज्ञान विभाग में सेमिनार

बाजारों में मिलने वाले सामान्य पटाखों में कई ऐसे तत्व होते हैं, जिन्हें जलाने पर सल्फ र डाई ऑक्साइड, पीएम 2.5 पार्टिकल और भारी धातुएं आदि निकलते हैं, जो स्वास्थ्य पर हानिकारक होते हैं। ऐसे में विकल्प के तौर पर ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये दिखने में सामान्य पटाखों जैसे ही होते हैं, लेकिन जलाने पर ये सामान्य पटाखों की अपेक्षा कम प्रदूषण करते हैं। इन्हें स्टार क्रेकर भी कहा जाता है। इन्हें जलाने पर सल्फ र ऑक्साइड, पीएम 2.5 और नाइट्रोजन के ऑक्साइड जैसे अन्य प्रदूषक तत्व कम मात्रा में निकलते हैं। यह जानकारी पर्यावरण विज्ञान विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. हरेन्द्र शर्मा ने सेमिनार के दौरान कही। यह सेमिनार जीवाजी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को आयोजित किया गया था। इस दौरान स्टूडेंट्स से कई सवाल किए गए।

टीम ए रही विनर
विभाग के हेड डॉ. हरेंद्र शर्मा ने बताया कि साइंस के स्टूडेंट होने के नाते आपको सामान्य पटाखों और ग्रीन पटाखों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। धनतेरस किसकी स्मृति में मनाया जाता है…? धन्वंतरि द्वारा किए गए वैज्ञानिक प्रयोग का नाम क्या था…? सामान्य रूप से बनने वाले पटाखों से कौन सी गैस निकलती है…? कुछ ऐसे ही सवाल स्टूडेंट्स से पूछे गए। मौका था जीवाजी यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विज्ञान विभाग में शुक्रवार को हुए क्विज कॉम्पीटिशन का। इस दौरान दो टीम बनाकर उनसे सवाल पूछे गए। इसमें टीम ए विनर रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो