scriptफैशन की कोई लिमिट नहीं, होली के लिए भी ड्रेस होने लगीं डिजाइन | There is no limit to fashion, designs started to be worn for Holi too | Patrika News

फैशन की कोई लिमिट नहीं, होली के लिए भी ड्रेस होने लगीं डिजाइन

locationग्वालियरPublished: Mar 23, 2021 11:15:02 pm

Submitted by:

Mahesh Gupta

क्रिएटिव सोच के साथ इस फील्ड में बढ़ सकते हैं आगे

फैशन की कोई लिमिट नहीं, होली के लिए भी ड्रेस होने लगीं डिजाइन

फैशन की कोई लिमिट नहीं, होली के लिए भी ड्रेस होने लगीं डिजाइन

ग्वालियर.

आज हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। अपनी पर्सनालिटी को अलग दिखाना चाहता है। भीड़ में सभी से अलग अपनी पहचान बनाना चाहता है। इसके लिए वह फैशन डिजाइनर की मदद ले रहा है। अक्सर युवाओं में यह डाउट रहता है कि फैशन इंडस्ट्री में कॅरियर स्कोप कितना है? आखिर कितना पैकेज मिलेगा? ऐसे युवाओं को मैं बता दूं कि फैशन कभी न खत्म होने वाली इंडस्ट्री है। इसमें आप जितना अधिक क्रिएटिव सोच पाओगे और फैशन के प्रति अपडेट रहोगे, उतना ही पैसा कमा पाओगे। इस फील्ड में अर्निंग की कोई लिमिट नहीं है।
समय के साथ फैशन बढ़ रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि होली में कुछ समय पहले तक लोग पुराने कपड़े पहनते थे, लेकिन आज खास होली के लिए ड्रेस डिजाइन करा रहे हैं। उनका फोकस होली पर व्हाइट ड्रेस पर अधिक है। मेल जहां डिफरेंट लुक में कुर्ता-पजामा प्रिफर कर रहे हैं, वहीं फीमेल पटियाला कुर्ता, गाउन पसंद कर रही हैं। जबकि अभी तक दिवाली, रक्षाबंधन या फिर वेडिंग सीजन में यह डिमांड रहती थी।

इंस्टीट्यूट दे रहे स्कॉलरशिप
फैशन की कोई लिमिट नहीं है। आज पार्टीवियर से लेकर कैजुअल तक डिजाइनिंग वर्क हो रहा है। आज नॉर्मल कपड़ों में भी लोग वैरिएशन देख रहे हैं। जिस तरह एक डॉक्टर बीमारी के हिसाब से दवा देता है। ठीक उसी प्रकार फैशन डिजाइनर आपकी पर्सनालिटी के हिसाब से यह बताता है कि आप पर क्या सूट करेगा। युवा इस फील्ड में कॅरियर बना सकते हैं। कई इंस्टीटï्यूट फैशन से जुड़े कोर्स के लिए स्कॉलरशिप भी दे रहे हैं।
सोनू मलालिया, सीनियर फैशन डिजाइनर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो