scriptThere is no possibility of heavy rain in September | सितंबर में तेज बारिश की संभावना नहीं | Patrika News

सितंबर में तेज बारिश की संभावना नहीं

locationग्वालियरPublished: Aug 29, 2023 01:16:14 am

Submitted by:

rishi jaiswal

मौसम विभाग का अनुमान, गर्मी का असर भी बढ़ेगा फसलों पर हो सकता है वायरस का नुकसान, औसत इंच बारिश से कोसों दूर

सितंबर में तेज बारिश की संभावना नहीं
सितंबर में तेज बारिश की संभावना नहीं
धार. लगातार उत्तर पश्चिम दिशा से हवाएं चलने के कारण बने लो प्रेशर जोन ने मानसून को प्रभावित कर दिया है। इससे बारिश थम गई है। दो साल यानी वर्ष 2021 के बाद ऐसी स्थिति बनी है जब इस बार अगस्त महीने के 27 दिनों में महज 91.2 एमएम (मिलीमीटर) बारिश हुई है। वही आगामी चार दिन कुछ एक स्थानों पर छुटपुट बूंदाबांदी को छोड़ दिया जाए तो तेज बारिश के कोई आसार नहीं है। यह एक बड़ी ङ्क्षचंता की बात है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.