ग्वालियरPublished: Oct 09, 2022 05:32:14 pm
Ashtha Awasthi
-काले बादलों से दिन में भी छा गया अंधेरा
-बारिश ने तोड़ा सात साल का रिकॉर्ड
-गुजरात से लेकर पंजाब तक बनी है टर्फ लाइन
ग्वालियर। अक्टूबर महीने में आमतौर पर बारिश कम ही होती है। इसका कारण यह है कि सितंबर में मानसून की विदाई हो जाती है लेकिन इस बार अक्टूबर में भी मौसम मेहरवान हो गया है। अक्टूबर में सावन जैसी बारिश हो रही है। अक्टूबर माह में पिछले सात सालों में ऐसा मौका पहली बार आया है जब अच्छी बारिश हुई है। हालात यह हो गए हैं कि चार दिन से बारिश हर दिन हो रही है। वहीं अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है। बीते दिन का तापमान .6 और रात का .8 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है।