scriptThere will be heavy rain for 2 more days | अक्टूबर में सावन सी हो रही बारिश, अभी 2 दिन और होगी धमाकेदार बरिश | Patrika News

अक्टूबर में सावन सी हो रही बारिश, अभी 2 दिन और होगी धमाकेदार बरिश

locationग्वालियरPublished: Oct 09, 2022 05:32:14 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

-काले बादलों से दिन में भी छा गया अंधेरा
-बारिश ने तोड़ा सात साल का रिकॉर्ड
-गुजरात से लेकर पंजाब तक बनी है टर्फ लाइन

ambaaa.jpg
weather news

ग्वालियर। अक्टूबर महीने में आमतौर पर बारिश कम ही होती है। इसका कारण यह है कि सितंबर में मानसून की विदाई हो जाती है लेकिन इस बार अक्टूबर में भी मौसम मेहरवान हो गया है। अक्टूबर में सावन जैसी बारिश हो रही है। अक्टूबर माह में पिछले सात सालों में ऐसा मौका पहली बार आया है जब अच्छी बारिश हुई है। हालात यह हो गए हैं कि चार दिन से बारिश हर दिन हो रही है। वहीं अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है। बीते दिन का तापमान .6 और रात का .8 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.