scriptइनको नहीं जान की परवाह, न कानून को इनकी चिंता | They don't care about their life, neither the law cares about them | Patrika News

इनको नहीं जान की परवाह, न कानून को इनकी चिंता

locationग्वालियरPublished: May 30, 2023 12:11:03 am

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

शहर में न तो किसी ने रोका और न ही नियमों का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस ने ही चालान बनाया।

इनको नहीं जान की परवाह, न कानून को इनकी चिंता

इनको नहीं जान की परवाह, न कानून को इनकी चिंता

श्योपुर। ये जो फोटो में दिख रहे हैं, ये सब अपने गांव जा रहे हैं। ज्यादातर युवा और बच्चे हैं। लोडिंग में बैठे हैं, असल में ये बैठे नहीं हैं, बल्कि भरे हैं। लोडिंग के चालक ने भी पैसे की खातिर इन सभी जान दांव पर लगा दी है। स्थिति यह है कि बैठने वाले जब अंदर नहीं समाए तो डाला खोलकर भर दिया। डाले पर ही छह लोग बैठे थे। लोडिंग में भरे यह सब लोग श्योपुर शहर से ही ढोढर की ओर जा रहे थे। शहर में न तो किसी ने रोका और न ही नियमों का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस ने ही चालान बनाया। इसी तरह के दृश्य शिवपुरी और बड़ौदा रोड पर भी लगभग हर दिन नजर आते हैं। यह तब है कि जबकि दो सप्ताह के भीतर ही बंजारा डेम पुल पर एक ट्रैक्टर और कार का एक्सीडेंट हो चुका है। बीते दिन भी एक युवक का एक्सीडेंट हुआ और सोमवार को भी एक ओवरलोड बस की वजह से महिला घायल हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो