ललितपुर कॉलोनी में रहने वाले आदित्य अग्रवाल ने बताया गुरूवार को भाई अविनाश अग्रवाल की शादी। कार्यक्रम परिणय वाटिका में था। रात करीब 11:30 बजे वरमाला का कार्यक्रम चल रहा था। तब चोर गहने और पैसों का बैग ले गया। उसमें करीब डेढ़ लाख रुपए नकद और गहने थे। चोर पंडाल में मेहमानों के बीच में आया। सीधे उसने बैग उठाया और फुर्ती से बाहर निकल गया।
मेहमानों से मिलने में बैग से नजर हटी आदित्य ने बताया बैग मां राधा अग्रवाल के पास था। वह पड़ाल में सोफे पर मेहमान महिलाओं के साथ बैठीं थीं। स्टेज पर वरमाला और फोटो सेशन चल रहा था। शादी में आई महिलाएं मां के पास आई थीं। मां उनसे बातें करने लगी, बैग को सोफे पर बाजू में रख लिया। कुछ पल के लिए उनकी नजर बैग से हटी। उतनी देर में ही चोर बैग लेकर चंपत हो गया।
फुटेज में इस तरह दिखी वारदात रात 11:40 बजे मैरिज गार्डन में स्टेज के पास शादी में आए लोगों की भीड़ थी। चोर उनके बीच से होकर तेज रफ्तार में आया। उसने झटके से राधा अग्रवाल के बाजू में रखा बैग उठाया। उसे कंधे पर टांगा और बिना रूके फर्राटे से गार्डन के बाहर निकल गया।
आशंका गार्डन में मौजूद था चोर आदित्य अग्रवाल ने पुलिस को बताया 10 मिनट बाद ही मां की नजर बैग पर पड़ी। सोफे पर बैग नहीं दिखा तो उन्होंने घटना बताई। तमाम लोगों की मौजूदगी में चोरी से शादी में खलबली मच गई। वाटिका में सीसीटीवी लगे हैं। उनमें चोरी का फुटेज रिकार्ड हुआ होगा। उनके जरिए चोर की पहचान हो सकती है। इसलिए वाटिका संचालक सुरेश खण्डेलवाल को कॉल किया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया फिर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।
आशंका है चोर वाटिका में ही मौजूद था। उसने भांप लिया था पैसों और गहने का बैग कौन सा है। इसलिए मौके की तलाश में रहा। यह था हुलिया अग्रवाल परिवार का कहना है चोर देखने में मजदूर की तरह लग रहा है। उन्हें शक है आरोपी में वाटिका में काम