ग्वालियरPublished: Nov 08, 2022 09:25:06 pm
Harsh Dubey
कई ट्रेनों से उड़ाए थे लाखों के जेवरात व सामान
ग्वालियर. दस साल से ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को जीआरपी ने सोडाला जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार फरार वारंटी को दबोचने के लिए जीआरपी काफी समय से प्रयासरत थी। शातिर चोर के खिलाफ अकेले जीआरपी में ही 9 बड़ी चोरियों के मामले दर्ज थे।आरोपी से चोरी किया माल मशरूका बरामद कर उससे अन्य मामलों को लेकर पूछताछ शुरु कर दी गई है।