तस्करी के हिसाब से गाडिय़ां
पुलिस का कहना है नशा कारोबारी गाडिय़ों को तस्करी के हिसाब से तैयार करवा रहे हैं। झांसी रोड़ पुलिस ने भी एक साल पहले ट्रक और क्राइम ब्रांच ने कार पकड़ी थी। इन गाडिय़ों में भी तस्करों ने गुप्त दराजें बनवाई थीं।
सूखे नशे की डिमांड
गांजे की खेप के साथ तस्करी करने वाला गिरफ्तार हुआ है। पूछताछ में उसने खुलासा किया सूखे नशे की डिमांड बढ़ी है। इससे पहले भी महाराष्ट्र से नशे की खेप दिल्ली ले जा चुका है।
सत्येन्द्र तोमर एएसपी देहात