ग्वालियरPublished: Nov 13, 2022 04:23:30 pm
Ashtha Awasthi
40 दिन में अलग-अलग जगहों से 38 बाइक ले गए चोर
ग्वालियर। अगर आप अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि आपके वाहन पर चोरों की नजर है। आपने अगर कुछ मिनटों के लिए भी बाइक को लावारिस छोड़ा तो चोर कुछ सेकंड में ही आपकी बाइक को पार कर सकते हैं। पुलिस विभाग के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो चोर हर रोज औसतन एक बाइक पार कर रहे हैं। 40 दिन में ही चोरों ने बाइक चोरी की 38 वारदातों को अंजाम दिया है। सबसे ज्यादा बाइक चोरी की वारदात पड़ाव, हजीरा, कोतवाली, यूनिवर्सिटी क्षेत्र में हो रही हैं। वहीं पुलिस इन वाहन चोरों पर रोक लगाने में नाकामयाब बने हुए हैं। बता दें कि अक्टूबर माह में चोरों ने 32 मोटरसाइकिल चोरी कर ली गईं। जबकि 11 नवंबर तक 06 मोटरसाइकिल चोरी हो गई हैं। कुल मिलाकर 40 दिन में 38 दो पहिया वाहन चोरी कर ले जाए जा चुके हैं।