scriptइस बार बच्चों को कम तो बड़ों को संक्रमण का ज्यादा खतरा | This time children are less at risk of infection, then elders are more | Patrika News

इस बार बच्चों को कम तो बड़ों को संक्रमण का ज्यादा खतरा

locationग्वालियरPublished: May 16, 2022 07:16:57 pm

संक्रमण की चौथी लहर में हर दिन संक्रमित की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसके चलते अब तक 111 पॉजिटिव आ चुके हैं। इसमें अभी तक बच्चों को कम तो बड़ों को ज्यादा खतरा…

इस बार बच्चों को कम तो बड़ों को संक्रमण का ज्यादा खतरा

इस बार बच्चों को कम तो बड़ों को संक्रमण का ज्यादा खतरा

ग्वालियर . संक्रमण की चौथी लहर में हर दिन संक्रमित की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसके चलते अब तक 111 पॉजिटिव आ चुके हैं। इसमें अभी तक बच्चों को कम तो बड़ों को ज्यादा खतरा सामने आ रहा है। इससे पहले तीनों लहर में बच्चों को भी काफी नुक्सान कोरोना से हो चुका है। लेकिन इस लहर में अभी तक 20 वर्ष तक के लोग सिर्फ 6 ही आए है। इसमें सबसे ज्यादा खतरा 21 से 40 वर्ष तक के लोगों को सामने दिखाई दिया है। इसमें 47 लोग संक्रमित निकले है। इसके साथ ही हर दिन इस वर्ग के ही लोग पॉजिटिव हो रहे है। इसके चलते अब बड़ों को काफी देखरेख के साथ अपना बचाव करना है। अगर स्वास्थ्य विभाग जरा भी अब लापरवाही करता है तो आने वाले समय में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

इन उम्र के लोग संक्रमित
01 से 10- 2
11 से 20- 4
21 से 30- 22
31 से 40- 25
41 से 50-13
51 से 60-21
61 से 70-18
71 से 80-4
81 से 90-2
टोटल…111


336 में पांच संक्रमित
जीआरएमसी में 336 सैंपलों की जांच में पांच संक्रमित आए हैं। इसमें दर्पण कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, कर्मचारी आवासीय कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय युवक, जनकगंज स्थित 50 वर्षीय युवक, बेलदार कॉलोनी स्थित 60 वर्षीय महिला और खेड़ापति कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है।
111 लोगों को लगी वैक्सीन
कोरोना के बचाव को लेकर लगाई जा रही वैक्सीन में रविवार को छुट्टी को देखते हुए सिर्फ 111 लोगों को टीका लगाया गया। पिछले कई बार से देखने में आ रहा है कि रविवार को छुट्टी को लेकर काफी कम संख्या में वैक्सीनेशन होता है।
इनका कहना है
बच्चों की अपेक्षा बड़े लोग ज्यादा घरों से बाहर आते जाते है। ऐसे में किसी न किसी से यह लोग संक्रमित हो जाते है, लेकिन सभी को मास्क और सोशल डिस्टेंङ्क्षसग का पालन करना अनिवार्य है।
डॉ. विजय गर्ग, मेडिसिन विभाग जीआरएमसी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो