अस्पताल को गंदा करने वाले को खुद ही करनी होगी सफाई
ग्वालियरPublished: Jan 10, 2023 06:11:00 pm
शहर के कंपू इलाके में जेएएच से नए बहु मंजिला लग्जरी भवन में शिफ्ट हुए 1000 बिस्तरीय अस्पताल को संचालित हुए 35 दिन हो पाए हैं। लेकिन मरीजों के साथ पहुंचने वाले अटेंडर...


अस्पताल को गंदा करने वाले को खुद ही करनी होगी सफाई
ग्वालियर. शहर के कंपू इलाके में जेएएच से नए बहु मंजिला लग्जरी भवन में शिफ्ट हुए 1000 बिस्तरीय अस्पताल को संचालित हुए 35 दिन हो पाए हैं। लेकिन मरीजों के साथ पहुंचने वाले अटेंडर ने ग्रीन और क्लीन अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी फैलाना शुरू कर दिया है। आलम ये है कि विभिन्न वार्डों के बाहर, गैलरी, सीढिय़ों और लिफ्ट के अंदर गुटखा, तंबाकू खाने वालों की पीक पड़ी है।
अस्पताल प्रबंधन नए भवन में बेहतर व्यवस्थाएं करने के प्रयास कर रहा है। इधर मरीजों के साथ आने वाले अटेंडर्स व्यवस्था बिगाडऩे का काम कर रहे हैं। अस्पताल के अलग-अलग वार्डों के बाहर गुटखा-तंबाकू खाकर थूकने के निशान होने के अलावा लिफ्ट के अंदर भी इस तरह की गंदगी व्यापक रूप में देखी जा रही है।