हजारों लाड़ली बहनों के निरस्त कर दिए फॉर्म, 10 जून को खातों में नहीं डलेंगे रुपए
ग्वालियरPublished: Jun 09, 2023 12:32:52 pm
लाड़ली बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपए कल आएंगे, 2297 फॉर्म निरस्त जिनके पास कार व आय भी तीन लाख से अधिक
ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर में हजारों लाड़ली बहनों के फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं। इनके खातों में रुपए नहीं डलेंगे। प्रदेशभर में 10 जून को लाड़ली बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपए डाले जाएंगे लेकिन इन खातों में राशि नहीं डाली जाएगी।