श्रीनगर कॉलोनी थाटीपुर में रहने वाले सत्येन्द्र सिंह जाटव ने बताया पिता ग्यासीराम जाटव स्विफ्ट सिक्योरिटी थाटीपुर में सुरक्षा गार्ड हैं। इन दिनों आकाश कोचिंग पर उनकी डयूटी है। 7 जुलाई को पंचायत चुनाव था। पिता को वोट डालने गांव जाने था, इसलिए सिक्योरिटी एजेंसी के सुरक्षा अधिकारी प्रबल प्रताप सिंह चौहान से छुट्टी मांगी थी। शाम को चौहान ने कहा चले जाना, लेकिन सुबह मना कर दिया। पिता ने उन्हें बताया कि सुरक्षा अधिकारी इसी तरह परेशान करते हैं, इसलिए उन्होंने प्रबल सिंह से बात की। उन्हें फोन लगाकर छुट्टी नहीं देने की वजह पूछी तो प्रबल सिंह बौखला गये। बोले तू मुझे कानून सिखाएगा। हमने पीली चिट्ठी भेजकर नौकरी पर रखा था क्या। कोचिंग में चोरी हो गई तो किसी बच्चे का अपहरण हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा। इसके साथ ही प्रबल सिंह उन्हें जाति ***** गालियां दीं। धमकी दी सामने मत आना वरना ठीक कर दुंगा। सत्येन्द्र का कहना है प्रबल से फोन पर बात करने के बाद उन्हें समझाने उनके घर पिंटो पार्क पर भी गए तो वहां उनके साथ प्रबल सिंह ने वही सलूक किया। प्रबल की धमकी मोबाइल में रिकाॅर्ड की थी। उसे अनुसचित जाति जनजाति थाने जाकर बताया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर प्रबल सिंह पर एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
यहां तैराकी, यह इनाम मिले 2019 में पहली बार एशिया के तैराक ने इंग्लिश चैनल 34 किलो मीटर पार किया। 2019 अमेरिका में कैटलीना चैनल 39 किलोमीटर तैराकी। देश के लिए 25 राष्ट्रीय 4 अंतरराष्ट्रीय पदक, 2014 में विक्रम अवार्ड, 2019 राष्ट्रपति ने अवार्ड से नवाजा, 2020 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने तेनिजंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरूस्कार दिया।
2018 मे प्रदेश के निर्वाचन आयोग ने स्वीप आइकॉन नियुक्त किया।