scriptतिघरा के तीन गेट फिर खुले, 694.44 क्यूसेक पानी छोड़ा, अभी शहर को रोज पानी देने से अफसरों का इनकार | three gate of tighra open again, 694.44 cusec water left, now official | Patrika News

तिघरा के तीन गेट फिर खुले, 694.44 क्यूसेक पानी छोड़ा, अभी शहर को रोज पानी देने से अफसरों का इनकार

locationग्वालियरPublished: Sep 03, 2018 01:21:20 am

Submitted by:

Rahul rai

रविवार को गेट खोलने के निर्णय पर अफसर असमंजस की स्थिति में रहे, क्योंकि सबलगढ़ और श्योपुर के बीच चलने वाली नैरोगेज टे्रन के टै्रक पर खोजीपुरा के पास नदी का पानी भर गया था, इससे ट्रेन देरी से चल रही थी

tighra

तिघरा के तीन गेट फिर खुले, 694.44 क्यूसेक पानी छोड़ा, अभी शहर को रोज पानी देने से अफसरों का इनकार

ग्वालियर। तिघरा बांध के तीन गेट रविवार रात को पौने ग्यारह बजे फिर खोले गए, जिनसे 694.44 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। शनिवार को रात 9 बजे तीन गेट खोलकर 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, इसके बाद रात को एक बजे गेट बंद कर दिए गए थे।
रविवार को गेट खोलने के निर्णय पर अफसर असमंजस की स्थिति में रहे, क्योंकि सबलगढ़ और श्योपुर के बीच चलने वाली नैरोगेज टे्रन के टै्रक पर खोजीपुरा के पास नदी का पानी भर गया था, इससे ट्रेन देरी से चल रही थी। इंजीनियरों का कहना था कि तिघरा से छूटने वाला पानी कई स्थानों पर नैरोगेज के ट्रैक को प्रभावित करता है। तिघरा में पानी करीब 738.50 फीट के लेवल तक पहुंच चुका है।
उधर तिघरा भर जाने और गेट खुलने के बाद भी शहर के लोगों को रोज पानी नहीं मिलने पर सवाल लोग सवाल उठा रहे हैं। इसका जवाब तलाशने के लिए पत्रिका टीम ने पड़ताल की तो पाया कि अभी तक ककेटो बांध करीब 35 फीट खाली है, इसमें 25 फीट पानी आने से इसके ओवर वियर से पानी निकलना शुरू होगा, इसके लिए 1727 एमसीएफटी पानी और चाहिए, लेकिन तब तक यह बांध पानी की पूर्ति के लिए डेंजर जोन में है।
साथ ही पहसारी बांध भी 11 फीट से अधिक खाली है, यहां पर भी 825 एमसीएफटी से अधिक पानी चाहिए। वहीं तिघरा के 100 साल पुराना हो जाने की बात कहकर अफसर 410 एमसीएफटी पानी कम भर रहे हैं। तिघरा से वर्तमान सप्लाई के अनुसार 397 दिनों तक पानी सप्लाई किया जा सकता है। अगर प्रतिदिन पानी देना शुरू किया तो यह 250 दिनों तक ही शहर की पूर्ति कर पाएगा।
ऐसे हालात में शहर के लिए फिर से ककेटो और पहसारी बांध से पानी लाने पर विचार करना होगा, जबकि वहां पहले से ही पानी बहुत कम है। ऐसे हालात में प्रतिदिन पानी देने पर अफसर चर्चा करने को तैयार नहीं हैं।
ककेटो
लेवल
स्थाई- 1124.47फीट
वर्तमान -1099.77 फीट
बांध खाली है- 24.7 फीट
पानी-कुल क्षमता-2794.09 एमसीएफटी
वर्तमान में पानी-1066.85 एमसीएफटी
चाहिए-1727.24 एमसीएफटी पानी


पहसारी
लेवल
स्थाई- 1096.98 फीट
वर्तमान-1085.17 फीट
बांध खाली है-11.73 फीट
पानी-कुल क्षमता-1562.67 एमसीएफटी
वर्तमान में पानी-737.01 एमसीएफटी
चाहिए-825.66 एमसीएफटी पानी

तिघरा
लेवल
्स्थाई- 740 फीट
वर्तमान-738 फीट
बांध दो बार 738 के पार जा चुका है।
100 साल पुराना होने से इस लेवल पर गेट खोलने की बात अफसर कह रहे हैं।
पानी-कुल क्षमता-4389.26 एमसीएफटी
वर्तमान में पानी-3978.55 एमसीएफटी
चाहिए-410.71 एमसीएफटी पानी
नहीं दे सकते प्रतिदिन पानी
अभी ककेटो और पहसारी बांध में पानी पर्याप्त नहीं पहुंचा है, इसके चलते प्रतिदिन पानी देने का निर्णय नहीं कर सकते।
आरएलएस मौर्य, अधीक्षण यंत्री पीएचई नगर निगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो