scriptफेसबुक आईडी हैक कर ठग ने रिश्तेदारों को भेजा यह मैसेज… | Thugs hacked Facebook ID and sent this message to relatives ... | Patrika News

फेसबुक आईडी हैक कर ठग ने रिश्तेदारों को भेजा यह मैसेज…

locationग्वालियरPublished: Jan 27, 2020 11:14:34 pm

ज्योतिषाचार्य की फेसबुक आइडी हैक कर ठग ने उनके परिचितों को मैसेज कर पैसे मांगे। ठग दिल्ली से बैठकर मैसेज कर रहा था। ज्योतिषाचार्य के नजदीकियों ने उन्हें फोन कर पूछा कि उनके नाम से फेसबुक पर मैसेज कैसे आ रहे हैं।

jyotishcharya

फेसबुक आईडी हैक कर ठग ने रिश्तेदारों को भेजा यह मैसेज…

ग्वालियर. ज्योतिषाचार्य की फेसबुक आइडी हैक कर ठग ने उनके परिचितों को मैसेज कर पैसे मांगे। ठग दिल्ली से बैठकर मैसेज कर रहा था। ज्योतिषाचार्य के नजदीकियों ने उन्हें फोन कर पूछा कि उनके नाम से फेसबुक पर मैसेज कैसे आ रहे हैं। माजरा सुनकर जब फेसबुक खोलने की कोशिश की तो ठग उसका पासवर्ड बदल चुका था। ज्योतिषाचार्य ने साइबर सेल से शिकायत की। अब पुलिस उनकी फेसबुक आइडी हैक करने वाले का पता लगा रही है।
ज्योतिषाचार्य अशोक शर्मा निवासी दानाओली ने बताया फेसबुक रविवार रात 11 बजे मोबाइल पर राहुल दिल्ली के नाम से मैसेज आया था। उसमें लिखा था फेसबुक का पासवर्ड बदल गया है। उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया। उसके बाद एफबी हैक हो गई। ठग ने उनके नाम से लोगों को दनादन मैसेज किए उन्हें पैसों की जरुरत है। उन्हें पैसा भेजें। उसने एकाउंट नंबर भी बताया। इस पर लोगों को शक हुआ। ठग लगातार मैसेज करता रहा तो परिचितों ने उन्हें फोन कर वाक्या बताया। जब फेसबुक खोली तो उसे ऑपरेट नहीं कर पाए। साइबर सेल जाकर घटना की शिकायत की। अब पुलिस पता लगा रही है कि एफबी हैक कर ठगी की कोशिश करने वाला कौन था।

ट्रेंडिंग वीडियो