आईआरसीटीसी के एप पर पांच घंटे नहीं बने टिकट
ग्वालियरPublished: Jul 25, 2023 07:48:42 pm
बारह मिनट के लिए रेलवे का सर्वर भी हुआ बंद


आईआरसीटीसी के एप पर पांच घंटे नहीं बने टिकट
ग्वालियर. आईआरसीटीसी की वेबसाइड और एप बंद होने से यात्रियों को पांच घंटे तक टिकट के लिए परेशान होना पड़ा। सुबह लगभग 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ऑनलाइन टिकट नहीं बन सके। इसके चलते रेलवे स्टेशन की रिजर्वेशन टिकट विंडो पर लोगों ने पहुंचकर अपने टिकट बनवाए। आईआरसीटीसी की सेवा बंद होने की सूचना मिलते ही रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर अपने टिकट विंडो को बढ़ा दिया। स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर दिन में तीन और देर शाम को एक काउंटर चलता है। लेकिन इसे देखते हुए सुबह से शाम तक एक काउंटर और बढ़ा दिया। दोपहर एक बजे के बाद टिकट बनना शुरू हो गए। इस संबंध में आईआरसीटीसी के पीआरओ सिद्वार्थ सिंह का कहना है कि सुबह पांच घंटे तकनीकी खराबी के चलते टिकट नहीं बन सके। इसके बाद से यह सिस्टम शुरु हो गया।
बारह मिनट बंद रहा रेलवे का सर्वर
आईआरसीटीसी की वेबसाइड बंद होने के बाद रेलवे का लोड बढ़ गया। इसी के चलते सुबह 12.10 बजे से 12.22 तक बारह मिनट के लिए रेलवे का सर्वर भी बंद हो गया। इसके चलते यात्रियों को बारह मिनट तक अपने टिकट के लिए इंतजार करना पड़ा।